आदिवासी की जमीन पर अवैध कब्जा, आरोपी गिरफ्तार: धार्मिक भावनाएं आहत करने का मामला दर्ज; जमीन पर कॉटेज बनाकर रह रहा था युवक – Dewas News

आदिवासी की जमीन पर अवैध कब्जा, आरोपी गिरफ्तार:  धार्मिक भावनाएं आहत करने का मामला दर्ज; जमीन पर कॉटेज बनाकर रह रहा था युवक – Dewas News


आरोपी सौरभ शुक्रवासा की फाइल फोटो।

देवास के शुक्रवासा गांव में एक आदिवासी की जमीन पर अवैध कब्जा करने और संदिग्ध गतिविधियां संचालित करने के मामले सामने आया है। पुलिस ने हाउल ग्रुप के संचालक सौरभ बनर्जी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। आरोपी के खिलाफ धार्मिक भावनाएं आहत करने का मामला भी दर

.

पुलिस आरोपी सौरभ को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। जांच में पता चला है कि सौरभ शुक्रवासा के जंगल में एक आदिवासी देवराज भील की जमीन पर कॉटेज बनाकर रह रहा था। उसने इस जमीन को मात्र दो हजार रुपए प्रतिमाह के हिसाब से लीज पर लेकर कब्जा कर लिया था।

चार युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी इससे पहले ग्रामीणों ने शुक्रवासा जंगल में धर्मांतरण जैसी संदिग्ध गतिविधियों का आरोप लगाते हुए बरोठा टीआई और तहसीलदार को आवेदन दिया था। प्रारंभिक जांच में पुलिस ने चार युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी और बाद में छोड़ दिया था।

आदिवासी युवक की जमीन पर कॉटेज बनाकर रह रहा था आरोपी।

राजस्व विभाग ने बेदखली का नोटिस चस्पा किया इसके बाद ये युवक इंदौर में प्रेस वार्ता करने गए थे। वहां हिंदू संगठन के लोगों ने उनकी पिटाई कर दी थी। इस घटना के बाद बरोठा पुलिस सौरभ को पूछताछ के लिए लाई थी। राजस्व विभाग ने अवैध तरीके से आदिवासी की जमीन लेने के मामले में आरोपी और उसके साथियों को बेदखली का नोटिस चस्पा कर दिया है। अब उन्हें शुक्रवासा के जंगल पर कब्जाई जमीन छोड़नी होगी।

अलग-अलग टीम मामले की जांच में लगी हैं पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपी के बैंक खातों की जांच की जा रही है। यह पता लगाया जा रहा है कि उसे फंडिंग कहां से हो रही थी। पुलिस की अलग-अलग टीम मामले की जांच में लगी हैं। जांच के बाद आगामी दिनों में प्रकरण में और धाराएं जोड़ी जा सकती हैं।

राजस्व विभाग ने बेदखली का नोटिस चस्पा कर दिया है।

राजस्व विभाग ने बेदखली का नोटिस चस्पा कर दिया है।



Source link