इधर BCCI ने पाकिस्तान से खेलने पर भरी हामी, उधर पूर्व स्पिनर लगा रोने पीटने

इधर BCCI ने पाकिस्तान से खेलने पर भरी हामी, उधर पूर्व स्पिनर लगा रोने पीटने


Last Updated:

Danish Kaneria Slams BCCI : पूर्व पाकिस्तानी स्पिनर दानिश कनेरिया ने बीसीसीआई को एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ खेलने के लिए राजी होने पर फटकार लगाई है.

भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप मैच पर पूर्व पाकिस्तानी स्पिनर दानिश कनेरिया ने बीसीसी आई को फटकारा
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप में खेलने की बात को मंजूरी देने के बाद से ही बीसीसीआई की जमकर आलोचना हो रही है. पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने सवाल उठाया है कि भारत एशिया कप में पाकिस्तान के साथ खेलने के लिए तैयार है, लेकिन उन्होंने पिछले हफ्ते वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स मैच से बाहर हो गए थे. कनेरिया ने आरोप लगाया कि भारत अपनी सुविधा के अनुसार देशभक्ति का उपयोग कर रहा है.

इस साल सितंबर में खेले जा जाने वाले एशिया कप का शेड्यूयल सामने आ गया है. 9 सितंबर से लेकर 28 सितंबर तक यूएई में टूर्नामेंट खेला जाएगा. 8 टीमें इसमें हिस्सा लेंगी जिनको 4-4 के दो ग्रुप में रखा गया है. भारत, पाकिस्तान, यूएई और ओमान ग्रुप ए में हैं जबकि श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और हांगकांग ग्रुप बी में हैं. एशिया कप के कार्यक्रम के अनुसार भारत और पाकिस्तान के बीच प्रमुख ग्रुप मैच रविवार, 14 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होगा.



Source link