छतरपुर में तेज बारिश से फसलों को नुकसान: मूंग-तिलहन की फसलें 90 प्रतिशत खराब; जिले में 24 घंटे में 12.14 इंच पानी गिरा – Chhatarpur (MP) News

छतरपुर में तेज बारिश से फसलों को नुकसान:  मूंग-तिलहन की फसलें 90 प्रतिशत खराब; जिले में 24 घंटे में 12.14 इंच पानी गिरा – Chhatarpur (MP) News


छतरपुर जिले में लगातार बारिश का दौर जारी है। रविवार को भी आसमान में काले बादल छाए रहे और हल्की बारिश होती रही। मौसम विभाग के अनुसार, न्यूनतम तापमान 26 डिग्री और अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हवा की गति 14 किलोमीटर प्रति घंटे रही। वि

.

जिलेभर में भारी वर्षा

  • गौरिहार: 2.75 इंच (सर्वाधिक)
  • छतरपुर: 2.08 इंच
  • लवकुशनगर: 1.77 इंच
  • राजनगर: 1.70 इंच
  • नौगांव: 1.41 इंच
  • बिजावर: 0.86 इंच
  • बड़ामलहरा: 0.80 इंच
  • बक्सवाहा: 0.73 इंच

24 घंटों में 12.1 इंच बारिश दर्ज

पिछले 24 घंटों में जिले में कुल 12.1 इंच बारिश दर्ज की गई। 1 जून से 25 जुलाई तक की कुल वर्षा 305 इंच पहुंच गई है।

बाढ़ जैसे हालात

लगातार बारिश से जिले में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है। नदी-नाले उफान पर हैं और तालाब लबालब भर चुके हैं। किसानों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। सोयाबीन और मूंगफली को छोड़कर मूंग, तिलहन और उड़द की फसलें 90 प्रतिशत तक नष्ट हो चुकी हैं।



Source link