Mandla News: मंडला जिले के सीतारपटन में सुरपन नदी की उफनती लहरों के बीच ग्रामीण अपनी जान जोखिम में डालकर लकड़ी पकड़ते नजर आ रहे हैं. नदी में तेज बहाव के बावजूद बुजुर्ग, युवा और बच्चे सब मिलकर बहकर आती लकड़ी को हासिल करने के लिए नदी में उतर जाते हैं. इन तस्वीरों में साफ दिख रहा है कि ग्रामीण लकड़ी के लिए अपनी जिंदगी तक दांव पर लगा रहे हैं. सुरपन नदी में भारी उफान है, जिससे किसी भी वक्त बड़ा हादसा हो सकता है, लेकिन ग्रामीणों के लिए यह लकड़ी ही रोज़मर्रा की ज़रूरतें पूरी करने का जरिया है. हालात बताते हैं कि यहां लोगों के लिए लकड़ी की कीमत, ज़िंदगी से भी ज़्यादा अहम हो गई है.