क्या लगा था आते ही वो 10 विकेट झटकेगा, अंशुल के समर्थन में उतरे कपिल देव

क्या लगा था आते ही वो 10 विकेट झटकेगा, अंशुल के समर्थन में उतरे कपिल देव


Last Updated:

Kapil Dev extends support to Anshul Kamboj: इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू करने वाले अंशुल कंबोज का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा. उनको पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव ने अपना समर्थ दिया है.

अंशुल कंबोज की आलोचना करने वालों पर बरसे पूर्व कप्तान कपिल देव
नई दिल्ली. इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट से पहले टीम में शामिल किए गए गेंदबाज अंशुल कांबोज को इंग्लैंड आने के साथ ही डेब्यू का मौका मिल गया. मैनचेस्टर में उनको आकाशदीप की जगह प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया. हालांकि अंशुल का प्रदर्शन टेस्ट डेब्यू पर निराशाजनक रहा और काफी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. विश्व कप विजेता कप्तान कपिल देव ने युवा खिलाड़ी का समर्थन करते हुए कहा कि उसके पास भविष्य में सफल होने की क्षमता है. कांबोज ने 18 ओवर में 1 विकेट लिया और 89 रन दिए, जबकि भारतीय गेंदबाजी लाइनअप मेजबानों के खिलाफ बेदम दिखी, जिन्होंने अपनी पहली पारी में 660 रन बनाए.

कपिल देव ने शनिवार को कहा, “आप एक डेब्यूटेंट से क्या उम्मीद करते हैं, कि वह 10 विकेट ले? आपको उसकी क्षमता का आकलन करना होगा. अगर वह अच्छा है, तो वह वापसी करेगा. हर कोई अपने पहले मैच में नर्वस होता है. नतीजे उम्मीद के मुताबिक नहीं हो सकता, लेकिन मुझे विश्वास है कि क्षमता है, और यही अधिक महत्वपूर्ण है.”

अंशुल कंबोज को मिला कपिल देव का साथ
अंशुल कंबोज को पूर्व भारतीय विकेटकीपर दीप दासगुप्ता ने टॉस से पहले उनकी पहली टेस्ट कैप सौंपी. वह ओल्ड ट्रैफर्ड में डेब्यू करने वाले केवल 10वें भारतीय बने और अनिल कुंबले के बाद पहले खिलाड़ी बने जिन्होंने इस मैदान पर अपनी पहली उपस्थिति दर्ज की थी. पिछले महीने अंशुल भारत ए के यूके दौरे के बाद घर लौटे थे. उनको वहां पिंडली में चोट लगी थी, उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में घायल आकाश दीप की जगह ली थी.

अंशुल कंबोज ने पिछले डोमेस्टिक सीजन 11 मैचों में 55 विकेट लिए थे, जिसमें लाहली में केरल के खिलाफ 10 विकेट शामिल थे. उनके चेन्नई टीममेट रविचंद्रन अश्विन ने शुक्रवार को कहा कि वह डेब्यू पर उनकी धीमी गति का कारण नहीं समझ सके. अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, “मैंने कल अंशुल कंबोज की तारीफ की थी लेकिन मुझे कहना होगा कि उनकी गेंदबाजी की गति बहुत कम थी. मैं काफी हैरान था. मुझे ईमानदारी से उम्मीद है कि वह ठीक हैं, क्योंकि वह आईपीएल में इससे तेज गेंदबाजी कर रहे थे. वह थोड़ा संघर्ष करते हुए दिखे.”

Viplove Kumar

15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब…और पढ़ें

15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब… और पढ़ें

homecricket

क्या लगा था आते ही वो 10 विकेट झटकेगा, अंशुल के समर्थन में उतरे कपिल देव



Source link