रेलवे ओवरब्रिज से कूदने वाला युवक, किस्मत से नहीं लगी चोट।
ग्वालियर में एक युवक ने पत्नी के घर छोड़कर चले जाने पर रेलवे ओवरब्रिज से छलांग लगा दी। हालांकि, 35 फीट की ऊंचाई से गिरने के बावजूद उसे केवल मामूली चोटें आई हैं। आत्महत्या की कोशिश करने वाले युवक का नाम मुकेश अहिरवार है, जो हजीरा इलाके का रहने वाला है
.
शुक्रवार रात मुकेश का अपनी पत्नी से झगड़ा हुआ, जिसके बाद वह नाराज होकर घर छोड़कर चली गई। मुकेश ने रातभर उसे ढूंढा, लेकिन वह कहीं नहीं मिली।
शनिवार को जब पत्नी वापस नहीं आई, तो मुकेश ने शराब पी और नशे में धुत होकर आत्महत्या का फैसला कर लिया। वह बिरलानगर रेलवे स्टेशन के ओवरब्रिज पर पहुंचा। वहां उसने ‘तुझको पुकारे मेरा प्यार… आजा मैं तो लुटा हूं तेरी चाह में’ गाना गुनगुनाया और फिर 35 फीट ऊंचे ब्रिज से रेलवे ट्रैक पर छलांग लगा दी। आसपास मौजूद लोगों ने यह देखकर शोर मचाया।
रातभर याद में पी शराब सूचना मिलते ही आरपीएफ के जवान मौके पर पहुंचे। उन्होंने मुकेश को ट्रैक से हटाकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। जब जवानों ने उससे आत्महत्या की वजह पूछी, तो मुकेश ने पूरी बात बताई।
उसने कहा कि शुक्रवार रात पत्नी के जाने के बाद वह पूरी रात उसकी तस्वीर देखता रहा। जब वह नहीं मिली, तो उसने शराब पी ली। पत्नी के बिना दुनिया वीरान लगने लगी, इसीलिए जान देने का फैसला किया।
आरपीएफ ने समझाइश देकर परिजनों को सौंपा आरपीएफ ने मुकेश को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे सामान्य बताया। मामूली चोट पर मरहम-पट्टी करने के बाद छुट्टी दे दी गई। इसके बाद आरपीएफ ने समझाइश देकर उसे परिजनों को सौंप दिया।