Last Updated:
Sagar News: शिवम केसरी ने लोकल 18 से कहा कि जो नए लोग हैं, जो एग्जाम देने जा रहे हैं, उनके लिए कहना चाहूंगा कि आप प्रैक्टिस पर ज्यादा ध्यान दें. परीक्षा में सारा खेल प्रैक्टिस का है. आप जितनी ज्यादा प्रैक्टिस क…और पढ़ें
शिवम केसरी ने कहा कि जो नए लोग हैं, उनके लिए कहना चाहूंगा कि आप प्रैक्टिस पर ज्यादा ध्यान दीजिए. आपने देखा होगा कि छोटा बच्चा प्रैक्टिस के दम पर कम गेंदों पर भी सेंचुरी मार सकता है, इसलिए सारा खेल प्रैक्टिस का है. आप जितनी ज्यादा प्रैक्टिस करेंगे, आप जितने ज्यादा सवाल हर करेंगे, उतना आपका फायदा है. इसके लिए आपको आदत बनानी पड़ेगी. इससे आपको लगेगा कि इसको ऐसे-ऐसे कर सकते हैं, जिसमें कम समय लगेगा. ऐसा करने से आपके सेलेक्शन के चांसेज बढ़ जाएंगे.
टीचर की लें हेल्प
शिवम ने कहा कि अब एक महीने का समय बचा है और अगर कोई टीचर आसपास मौजूद है, तो आप उनकी हेल्प जरूर लें क्योंकि जो बीच के बच्चे होते हैं, जिन्होंने आधा पड़ा है, आधा नहीं पड़ा है, ऐसे बच्चों को टीचर के साथ बैठकर उनके साथ मॉक टेस्ट लगाना चाहिए या स्क्रीनशॉट ले लीजिए. टीचर से डाउट क्लियर कीजिए. अभी भी समय बचा हुआ है, इसलिए आपको खुद पढ़ना चाहिए. अगर सिलेबस नहीं पढ़ पाए हैं, तो टीचर से गाइडेंस लीजिए और हर टॉपिक को उनकी मदद से क्लियर कीजिए.