गिल पर संदेह करने वालों को क्रिकेट के बारे में कुछ नहीं पता… गंभीर गरजे

गिल पर संदेह करने वालों को क्रिकेट के बारे में कुछ नहीं पता… गंभीर गरजे


Last Updated:

Gautam Gambhir reacts Shubman Gill Critics: गौतम गंभीर का कहना है कि उन्हें कभी भी शुभमन गिल के टैलेंट पर संदेह नहीं था. गंभीर ने कहा कि जिन्होंने गिल पर शक किया वो क्रिकेट को नहीं जानते हैं. गंभीर का यह बयान भ…और पढ़ें

गौतम गंभीर ने शुभमन गिल के आलोचकों को आड़े हाथों लिया.

हाइलाइट्स

  • शुभमन गिल मौजूदा टेस्ट सीरीज में 700 से अधिक रन बना चुके हैं
  • गंभीर ने कहा कि उन्हें गिल पर कोई संदेह नहीं था
  • गिल की कप्तानी पर लोग सवाल उठा रहे थे

नई दिल्ली. टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने मैनचेस्टर टेस्ट ड्रॉ होने के बाद शुभमन गिल पर बड़ा बयान दिया है. गंभीर ने कहा है कि उन्हें गिल के टैलेंट पर कभी भी संदेह नहीं था. और जिन लोगों को उनपर संदेह था, उन्हें क्रिकेट के बारे में कुछ भी नहीं पता है. गिल की कप्तानी में भारतीय टीम इंग्लैंड में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. गिल इस सीरीज में बतौर कप्तान 4 शतक जड़ चुके हैं. वह मौजूदा सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. गिल की कप्तानी भी अभी तक शानदार रही है. गिल को जब इंग्लैंड दौरे के लिए कप्तान बनाया गया, तब कई लोग उनपर सवाल खड़े कर रहे थे लेकिन इस युवा कप्तान ने बल्ले से अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया है.

शुभमन गिल (Shubman Gill) मौजूदा इंग्लैंड दौरे पर 8 पारियों में सबसे अधिक 722 रन बना चुके हैं. वह इस दौरान कई रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं. गिल विदेश में किसी एक टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारत के पहले कप्तान बन गए हैं. गिल इस दौरे पर एक दोहरा शतक जड़ चुके हैं. कप्तान बनने के बाद गिल का बल्ला लगातार रन उगल रहा है. मैनचेस्टर टेस्ट की दूसरी पारी में गिल ने केएल राहुल के साथ मिलकर 188 रन की साझेदारी कर भारत को मुश्किल से निकाला. उन्होंने 103 रन की पारी खेली.

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने कहा, शुभमन की प्रतिभा पर कभी संदेह नहीं था. जिन लोगों को उन पर संदेह था, उन्हें क्रिकेट के बारे में कुछ नहीं पता. हमारे सभी बॉलर फिट हैं और किसी को कोई इंजरी की समस्या नहीं है. बुमराह पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच में खेलेंगे या नहीं, इसपर अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है.’ वाशिंगटन सुंदर और रवींद्र जडेजा अपनी नाबाद शतकीय पारियों के दौरान दो से अधिक सत्र तक बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में 5वें दिन भारत को हार के कगार से वापसी कराकर ऐतिहासिक ड्रॉ हासिल करने में सफल रहे. पांच मैचों की इस करीबी सीरीज में इंग्लैंड अब भी 2-1 से आगे है लेकिन तीन दिन (31 जुलाई) के बाद से शुरू हो रहे पांचवें टेस्ट में अब भारत के पास सीरीज को बराबर करने का मौका होगा.

गौतम गंभीर ने ऋषभ पंत के जज्बे को सलाम किया. उन्होंने कहा कि पंत ने जो काम किया है उसके बारे में आने वाली पीढ़ी चर्चा करेगी. पंत ने अंगूठा टूटने के बावजूद मैनचेस्टर टेस्ट की पहली पारी में बैटिंग की. उन्होंने चोटिल होने के बावजूद 75 गेंदों पर 54 रन बनाए. पंत अंतिम टेस्ट मैच में नहीं खेलेंगे. वह लगभग 6 सप्ताह के लिए क्रिकेट से दूर हो गए हैं .

Kamlesh Raiचीफ सब एडिटर

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें

homecricket

गिल पर संदेह करने वालों को क्रिकेट के बारे में कुछ नहीं पता… गंभीर गरजे



Source link