India vs England Test Series: भारत के धाकड़ विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत पांचवें टेस्ट से बाहर हो गए. वह ओवल में सीरीज के आखिरी मुकाबले में नहीं खेल पाएंगे. चौथे टेस्ट के दौरान उनके पैर में चोट लग गई थी. इस कारण वह सीरीज में आगे टीम के साथ नहीं रह पाएंगे. बीसीसीआई ने रविवार को मैनचेस्टर में चौथे टेस्ट ड्रॉ होने के बाद पंत के एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के पांचवें टेस्ट के लिए अनुपलब्ध होने की पुष्टि की. उनके स्थान पर नारायण जगदीशन को टीम में शामिल किया गया है.
जगदीशन को मौका और किशन की चोट
तमिलनाडु के 29 वर्षीय विकेटकीपर-बल्लेबाज को पहली बार भारत टेस्ट टीम में शामिल किया गया है. कथित तौर पर ईशान किशन पंत के रिप्लेसेमंट के रूप में बीसीसीआई की पहली पसंद थे, लेकिन झारखंड के विकेटकीपर-बल्लेबाज इन दिनों टखने की चोट से जूझ रहे हैं.
जगदीशन का रिकॉर्ड
जगदीशन ने अब तक कुल 52 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं. इसमें 10 शतक और 14 अर्धशतकों की मदद से कुल 3373 रन बनाए हैं. 2024-25 रणजी ट्रॉफी सीजन में उन्होंने तमिलनाडु के लिए आठ मैचों में 674 रन बनाए. उनका बल्लेबाजी औसत 56.16 था और उन्होंने पांच अर्धशतकों के अलावा दो बार 100 रन का आंकड़ा पार किया. विकेटकीपर-बल्लेबाजों में केवल विदर्भ के अक्षय वाडकर (10 मैचों में 45.12 की औसत से 722 रन) ने उनसे अधिक रन बनाए.
जगदीशन का आईपीएल रिकॉर्ड
आईपीएल में जगदीशन ने दो टीमों के लिए खेल है. चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए कुल 13 मैच खेले हैं. दो सीजन में चेन्नई के लिए सात मैचों में उन्होंने 73 रन बनाए थे. आईपीएल 2023 में कोलकाता के लिए छह मैचों में उन्होंने कुल 89 रन बनाए थे.
ये भी पढ़ें: बेइज्जती के बाद सफाई…रवींद्र जडेजा से ‘हैंड शेक कांड’ पर बेन स्टोक्स ने डाली मिट्टी, ड्रॉ के बाद आया होश
पंत का भारत-इंग्लैंड सीरीज में प्रदर्शन
भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में पंत ने सात पारियों में कुल 479 रन बनाए हैं. उन्होंने 20 से 24 जून तक लीड्स के हेडिंग्ले में खेले गए सीरीज के पहले मैच में दो शतक (134 और 118) बनाए. इसके बाद एजबेस्टन में दूसरे टेस्ट की दो पारियों में 25 और 65 रन बनाए. लॉर्ड्स टेस्ट की पहली पारी में पंत ने 74 रन बनाए लेकिन दूसरी में 9 पर आउट हो गए. टीम इंडिया इस मैच में हार गई थी. मैनचेस्टर टेस्ट की पहली पारी में पंत ने 75 गेंदों में 54 रन बनाए.
पांचवें टेस्ट के लिए भारत की अपडेटेड टीम: शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, कुलदीप यादव, अंशुल कंबोज, अर्शदीप सिंह, एन जगदीसन (विकेटकीपर).
ये भी पढ़ें: WTC Points Table: मैनचेस्टर टेस्ट ड्रॉ होने के बाद भारत को कितना फायदा? प्वाइंट्स टेबल में मची खलबली
FAQ:
1. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत कब हुई?
उत्तर- वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत 2019 में हुई. इसका एक चक्र दो सालों का होता है. पहला चक्र 2019 से 2023 तक का था.
2. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अब तक कौन-कौन सी टीम चैंपियन बनी?
उत्तर- वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अब तक न्यूजीलैंड (2021), ऑस्ट्रेलिया (2023) और साउथ अफ्रीका (2025) की टीमें विजेता बनी हैं.
3. भारत कब-कब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचा?
उत्तर- भारतीय टीम तीन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के चक्र में दो बार फाइनल में पहुंची. उसे 2021 में न्यूजीलैंड और 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल में हार का सामना करना पड़ा.