सीहोर में नशामुक्ति को लेकर चल रहे जनजागरूकता अभियान के दौरान रविवार को एक दिलचस्प वाकया सामने आया। छात्राओं को जब मध्यप्रदेश के राज्यपाल का नाम पूछा गया, तो वे सही जवाब नहीं दे सकीं।
.
यह घटना शासकीय बाबू जगजीवन राम सीनियर कन्या छात्रावास में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान हुई। यहां पुलिस द्वारा चलाए जा रहे 15 दिवसीय नशामुक्ति अभियान के तहत छात्राओं को नशे के दुष्प्रभावों की जानकारी दी जा रही थी।
कार्यक्रम के बीच आयोजित सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी में सब इंस्पेक्टर किरण राजपूत छात्राओं से सबसे साक्षर राज्य, शिक्षा में अग्रणी जिला, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री का नाम जैसे सवाल पूछे। जिनके सही जवाब बच्चों ने दिए। लेकिन जब राज्यपाल का नाम पूछा, तो विद्यार्थियों ने गलती से “अमित शाह” जवाब दिया। जबकि सही उत्तर मंगूभाई पटेल है।
कार्यक्रम में छात्राओं को नशा छोड़ने की शपथ दिलाई गई। उन्हें नशा मुक्ति हेल्पलाइन नंबर 14446 के बारे में बताया गया। साथ ही नशे की बुराइयों को समझाने वाले पंपलेट भी वितरित किए गए। कार्यक्रम के अंत में “नशे से दूरी है जरूरी” नारे लगाते हुए छात्राओं ने रैली निकाली।पुलिस की यह पहल युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करने की दिशा में की जा रही है।
