आर्यन से अनाया बनी क्रिकेटर ने किसके नाम की रचाई मेहंदी?

आर्यन से अनाया बनी क्रिकेटर ने किसके नाम की रचाई मेहंदी?


Last Updated:

Anaya Bangar Mehandi Photos: अनाया बांगर ने पहली बार अपने दोनों हाथों में मेहंदी लगवाई है. उन्होंने मेहंदी वाली फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट की है. अनाया के साथ उनकी 6 अन्य दोस्तों ने भी मेहंदी लगवाई है. अनाया ने …और पढ़ें

अनाया बांगर ने दोनों हाथों में रचाई मेहंदी.

हाइलाइट्स

  • अनाया बांगर ने पहली बार मेहंदी रचाई है
  • अनाया की पहचान पहले आर्यन के तौर पर था
  • अनाया एक ट्रांसजेंडर महिला बन चुकी हैं

नई दिल्ली. संजय बांगर के बेटे आर्यन की पहचान अब अनाया बांगर से होती है. अनाया इनदिनों में चर्चा में हैं. उन्होंने अपने दोनों हाथों में मेहंदी रचाई है. अनाया ने किसके नाम की मेहंदी लगवाई है, इसके बारे में लोग जानना चाहते हैं. अनाया ने मेहंदी लगवाने के बाद कहा कि उन्हें जिंदगी में पहली बार स्पेशल महसूस हो रहा है. उन्होंने मेहंदी रचाने की जानकारी सोशल मीडिया पर दी. अनाया के दोनों हाथों में मेहंदी अच्छी तरह से लगी है और उसका डिजाइन भी बेहद खूबसूरत है. उन्होंने अपने 6 अन्य दोस्तों के साथ मेहंदी रचाई. अनाया सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं.

अनाया बांगर (Anaya Bangar) ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर अपनी मेहंदी वाली तस्वीर पोस्ट की है. उन्होंने पहली फोटो जो अपलोड की है उसमें वह अपनी दोस्त के साथ दोनों हाथों को उपर करके कैमरे के सामने मेहंदी फ्लॉन्ट करती हुई दिख रही हैं. उनके पीछे बाबा भोलेनाथ की बड़ी प्रतिमा है. इसके बाद उन्होंने एक वीडियो क्लिप अपलोड किया है जिसमें उनके हाथों में मेहंदी लग रही है जबकि उसके बाद एक छोटा सा वीडियो क्लिप है जिसमें वह अकेली अपने दोनों हाथों को कैमे के सामने पोज देती दिख रही है जिसपर अच्छी तरह से मेहंदी रची है. अनाया बांगर की मेहंदी लगाने की वजह सावन का स्पेशल महीना है. वह सावन महीने को अपने हाथों में मेहंदी लगाकर सेलिब्रेट कर रही हैं.

एक इंटरव्यू के दौरान अनाया ने बताया था कि जब वह 8-9 साल की थी तो मां की अल्मारी से कपड़े चुराकर पहनती थी. फिर शीशे में देखकर कहती थी कि मैं लड़की हूं और मुझे लड़की बनना है. अनाया ने बताया कि उन्होंने मुशीर खान, सरफराज खान, यशस्वी जायसवाल जैसे कुछ जाने-माने क्रिकेटरों के साथ क्रिकेट खेला है. अनाया लिंग परिवर्तन के बाद इंग्लैंड से भारत लौटी हैं.

अनाया के पिता जाने माने क्रिकेटर रह चुके हैं

अनाया के पिता संजय बांगर हैं. जो भारत की ओर से इंटरनेशनल क्रिकेट खेल चुके हैं. संजय बांगर ने क्रिकेट संन्यास के बाद भारतीय टीम के बैटिंग कोच भी बने. वह आईपीएल में पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाड़ियों को कोचिंग दे चुके हैं . संजय बांगर ने भारत की ओर से 12 टेस्ट और 15 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले. भारत के इस ऑलराउंडर के नाम टेस्ट में 470 रन दर्ज हैं जबकि वनड में उन्होंने 180 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने दोनों फॉर्मेट में 7-7 विकेट भी लिए.

Kamlesh Raiचीफ सब एडिटर

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें

homecricket

आर्यन से अनाया बनी क्रिकेटर ने किसके नाम की रचाई मेहंदी?



Source link