केवल एफएक्यू मूंग की खरीदी जाए: एसडीएम – Sehore News

केवल एफएक्यू मूंग की खरीदी जाए: एसडीएम – Sehore News


बुधनी| उपज मंडी परिसर के कावेरी वेयरहाउस स्थित मूंग खरीदी केंद्र पर अनुविभागीय अधिकारी ने अचानक निरीक्षण किया। उन्होंने खरीदी प्रक्रिया को बारीकी से जांचा। अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिए कि केवल एफएक्यू श्रेणी की मूंग ही खरीदी जाए। एसडीएम न

.

गुणवत्ता से कोई समझौता न किया जाए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने तौल, भंडारण और नमी जांच की व्यवस्थाएं भी देखीं। किसानों से बातचीत की। उनकी समस्याएं सुनीं। भरोसा दिलाया कि उन्हें सही दाम और पारदर्शी व्यवस्था मिलेगी। एसडीएम ने चेतावनी दी कि किसी भी स्तर पर गड़बड़ी मिली तो जिम्मेदारों पर सख्त कार्रवाई होगी। प्रशासन की सख्ती से खरीदी प्रक्रिया में पारदर्शिता और गुणवत्ता बनी रहने की उम्मीद है।



Source link