जडेजा से लेकर सुंदर तक, भारत के 5 ‘लेफ्टी’ बैटर्स ने मैनचेस्टर में रचा इतिहास

जडेजा से लेकर सुंदर तक, भारत के 5 ‘लेफ्टी’ बैटर्स ने मैनचेस्टर में रचा इतिहास


Last Updated:

5 Indian Left Hand batters score 50 plus runs in same test: भारतीय टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब एक टेस्ट मैच में 5 लेफ्ट हैंड बैटर्स ने अर्धशतक जड़े. इनमें रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, यशस्…और पढ़ें

भारत के 5 लेफ्ट हैंड बैटर्स ने एक साथ रचा इतिहास.

हाइलाइट्स

  • पहली पारी में यशस्वी, साई और पंत ने अर्धशतक जड़े
  • दूसरी पारी में लेफ्ट हैंड जडेजा और सुंदर ने शतक लगाया
  • ऐसा पहली बार हुआ जब भारत 5 लेफ्ट हैंड बैटर्स के साथ उतरा था

नई दिल्ली. रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, साई सुदर्शन, ऋषभ पंत और यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में एक साथ मिलकर इतिहास रच दिया. भारतीय टीम मैनचेस्टर टेस्ट मैच में 5 लेफ्ट हैंड बैटर्स के साथ उतरी थी. इन पांचों लेफ्टी बल्लेबाजों ने अर्धशतक जड़े. भारतीय टेस्ट इतिहास में ऐसा पहले कभी नहीं हुआ था. इस टेस्ट मैच की पहली पारी में जहां यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन और ऋषभ पंत ने अर्धशतकीय पारी खेली वहीं दूसरी पारी में रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर ने शतकीय प्रहार कर भारत को ऐतिहासिक ड्रॉ दिलाई. भारत ने इस टेस्ट मैच में 311 रन से पिछड़ने के बावजूद टेस्ट के अंतिम दिन तीनों सेशन बल्लेबाजी कर मैच को ड्रॉ करा लिया.

यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने चौथे टेस्ट मैच की पहली पारी में 107 गेंदों पर 10 चौकों और एक छक्के की मदद से 58 रन बनाए जबकि साई सुदर्शन ने 151 गेंदों पर 61 रन बनाए. उन्होंने 7 चौके जड़े. वहीं टूटे अंगूठे के साथ् ऋषभ पंत ने 75 गेंदों पर 54 रन की दिलेर पारी खेली. दूसरी पारी में रवींद्र जडेजा ने 185 गेंदों पर नाबाद 107 रन बनाए वहीं वॉशिंगटन सुंदर ने 206 गेंदों पर नाबाद 101 रन की पारी खेली. इन दोनों बल्लेबाजों ने 203 रन की अटूट साझेदारी निभाई.

वॉशिंगटन सुंदर और जडेजा की नाबाद शतकीय पारियों के दम पर भारत ने पांचवें दिन हार के कगार से वापसी करते हुए ऐतिहासिक ड्रॉ हासिल की. पांच मैचों की इस करीबी सीरीज में इंग्लैंड अब भी 2-1 से आगे है लेकिन तीन दिन (31 जुलाई) के बाद से शुरू हो रहे पांचवें टेस्ट में अब भारत के पास सीरीज को बराबर करने का मौका होगा. पहली पारी में 311 रन से पिछड़ने के बाद भारत ने दूसरी पारी में बिना कोई रन बनाये दो विकेट गंवा दिए थे लेकिन इसके बाद बल्लेबाजों ने मजबूत दृढ़ संकल्प दिखाया और अनुकूल परिणाम हासिल किया.

मैच में भारत की वापसी का श्रेय कप्तान शुभमन गिल (238 गेंदों में 103 रन) और लोकेश राहुल (230 गेंदों में 90 रन) के बीच तीसरे विकेट के लिए हुई 188 रन की साझेदारी के साथ जडेजा (185 गेंदों में 107 रन नाबाद) और सुंदर (206 गेंदों में 101 रन नाबाद) के प्रयासों को जाता है. जडेजा और सुंदर ने पांचवें विकेट के लिए 203 रन की अटूट साझेदारी कर इंग्लैंड को मैच में वापसी करने का कोई मौका नहीं दिया. दोनों ने शतक जड़ने के साथ इंग्लैंड के गेंदबाजों और फील्डरों को थकाने में भी योगदान दिया.

मैच के आखिरी घंटे का खेल शुरू होते समय इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स मैच खत्म करना चाहते थे, लेकिन  सुंदर और जडेजा के शतक के करीब होने के कारण भारत ने खेल जारी रखने का फैसला किया. स्टोक्स भारत के इस फैसले से खुश नहीं थे. उन्होंने भारत के खेलने जारी रखने के फैसले के प्रति असहमति के संकेत के रूप में हैरी ब्रूक से गेंदबाजी कराना शुरू किया. ब्रुक ने जडेजा और सुंदर को आसानी से रन बनाने दिया. जडेजा और सुंदर के शतक पूरा होने के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने हाथ मिलाए. सुंदर के करियर का यह अपना पहला टेस्ट शतक है जबकि जडेजा ने इस प्रारूप में अपना पांचवां शतक पूरा किया.

Kamlesh Raiचीफ सब एडिटर

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें

homecricket

जडेजा से लेकर सुंदर तक, भारत के 5 ‘लेफ्टी’ बैटर्स ने मैनचेस्टर में रचा इतिहास



Source link