स्टोक्स अंत में बिगड़ैल बच्चे बन गए, नहीं दिखाई समझदारी, मांजरेकर ने लताड़ा

स्टोक्स अंत में बिगड़ैल बच्चे बन गए, नहीं दिखाई समझदारी, मांजरेकर ने लताड़ा


Last Updated:

Nasser Hussain Sanjay Manjrekar Slams Ben Stokes: संजय मांजरेकर और नासिर हुसैन ने बेन स्टोक्स की कड़ी आलोचना की. नासिर हुसैन ने कहा कि स्टोक्स ने समझदारी नहीं दिखाई वहीं मांजरेकर को स्टोक्स मैच के आखिरी सेशन मे…और पढ़ें

जडेजा ने बेन स्टोक्स के ऑफर को किया इग्नोर.

हाइलाइट्स

  • बेन स्टोक्स मैच के आखिरी समय में जडेजा के पास पहुंचे
  • जडेजा ने स्टोक्स के मैच ड्रॉ वाले ऑफर को ठुकराया
  • तब जडेजा 89 और वाशिंगटन सुंदर 80 रन पर खेल रहे थे

नई दिल्ली. संजय मांजरेकर और नासिर हुसैन को मैनचेस्टर टेस्ट के अंतिम दिन आखिरी घंटे में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टेाक्स का रवैया ठीक नहीं लगा. दोनों पूर्व क्रिकेटरों ने स्टोक्स की कड़े शब्दों में आलोचना की. मांजरेकर ने स्टोक्स को बिगड़ैल बच्चा कहा वहीं नासिर ने अपने कप्तान के बारे में कहा कि उन्होंने अंत में समझदारी नहीं दिखाई. जबिक इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज जोनाथन ट्रॉट अपने कप्तान का बचाव करते दिखे.

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन (Nasser Hussain) ने चौथे टेस्ट को जल्दी समाप्त करने के बेन स्टोक्स (Ben Stokes) के प्रस्ताव को रविंद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) के द्वारा अस्वीकार करने के बाद हैरी ब्रुक को गेंदबाजी आक्रमण में लाने के फैसले को ‘नासमझदारी ’  करार दिया. हुसैन ने कहा कि जडेजा और सुंदर अपने शतकों के पूरे हकदार थे. हुसैन ने ‘स्काई स्पोर्ट्स’ से कहा, ‘मुझे इससे (जडेजा और सुंदर के बल्लेबाजी जारी रखने) कोई समस्या नहीं थी. इंग्लैंड को इससे समस्या लग रही थी. वे थोड़े थके हुए थे, गेंदबाज थक गए थे इसलिए वे मैदान छोड़ना चाहते थे, लेकिन दोनों खिलाड़ियों ने 80 और 90 रन तक पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत की और वे टेस्ट मैच में शतक बनाना चाहते थे.’

बकौल नासिर हुसैन, ‘स्टोक्स को अंत में ब्रूक को गेंदबाजी करके नासमझ दिखाने की जरूरत नहीं थी. हम इन बातों को बहुत ज्यादा महत्व देते हैं. उन्होंने अच्छा खेला और इसका पूरा श्रेय भारत को जाता है. जब चेतेश्वर पुजारा ने वाशिंगटन सुंदर से यही सवाल पूछा, तो उन्होंने बात टाल दी. सुंदर ने ‘जियोहॉटस्टार’ पर कहा, ‘मुझे लगता है कि सभी ने टीवी पर देखा कि क्या हुआ और उन सभी ने इसका आनंद लिया होगा. भारत के पूर्व बल्लेबाज संजय मांजरेकर का मानना था कि भारतीय बल्लेबाज अपने मुताबिक खेल जारी रखने का पूरा अधिकार था.

संजय मांजरेकर ने कहा, ‘मुझे लगता है कि बेन स्टोक्स अंत में एक बिगड़ैल बच्चे की तरह पेश आए. मैं देखना चाहूंगा कि अगर उनके दो बल्लेबाज टेस्ट शतक के करीब होते तो इंग्लैंड क्या करता?’ भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के रोमांचक चौथे टेस्ट मैच उस समय नाटकीय मोड़ आ गया जब जडेजा और वाशिंगटन सुंदर ने इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स के मैच के अंतिम घंटे की शुरुआत से पहले ड्रॉ पर सहमति जताने के प्रस्ताव को ठुकरा दिया. टेस्ट मैच में यह प्रावधान है कि अगर दोनों कप्तानों को लगता है कि मैच का नतीजा आना असंभव है, तो वे हाथ मिलाकर ड्रॉ पर सहमत हो सकते हैं.

Kamlesh Raiचीफ सब एडिटर

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें

homecricket

स्टोक्स अंत में बिगड़ैल बच्चे बन गए, नहीं दिखाई समझदारी, मांजरेकर ने लताड़ा



Source link