भोपाल के ऐशबाग क्षेत्र के रेलवे ओवर ब्रिज (आरओबी) में 90 डिग्री टर्न के बाद एलिवेटेड रोड के दूसरे चरण में बदलाव किया गया है। फ्लाई ओवर में ज्यादा कर्व कॉर्मल कॉन्वेंट स्कूल के पीछे (हाट बाजार) के पास आ रही है। इसलिए अब यहां कई दशकों से सजा बक्से, कूल
.
टर्न को कम करने के लिए एलिवटेड रोड के पिलर स्वर्ण रेखा से बाहर सड़क के हिस्से पर बनेंगे। यहां से दुकानें हटाने की कार्यवाही निगम करेगा, क्योंकि ये सभी दुकानें निगम की जगह पर अतिक्रमण के रूप में चिन्हित हैं। मानसून सीजन के बाद इन्हें हटाया जाएगा।
145 मकान और दुकानों पर चलेगा बुलडोजर दूसरे चरण में गिरवाई पुलिस चौकी के पास से लक्ष्मीबाई समाधि स्थल तक बनाए जाने वाले एलिवेटेड के लिए 7.48 किलोमीटर क्षेत्र में 145 मकान व दुकान चिन्हित किए जा चुके हैं। इनमें हाट बाजार की ये दुकानों के साथ जीवाजीगंज, तारागंज, छप्परवाला पुल की संपत्तियां हैं।
दूसरे चरण में बाधा: राशि जमा नहीं करने से बिजली इंफ्रास्ट्रक्चर शिफ्ट का काम रुका गिरवाई से लक्ष्मीबाई समाधि स्थल तक एलिवेटेड रोड के दूसरे चरण का काम पीएनसी इंफ्रा कंपनी द्वारा राशि नहीं जमा कराने से अटक गया है। इस रूट पर 708 बिजली पोल, करीब 30 किलोमीटर केबिल, 8 किमी से अधिक जीआई पाइप, 11 किमी से अधिक कंडक्टर शिफ्ट होना है।
रोड पर पिलर बनाने के लिए हटेंगी दुकानें एलिवेटेड रोड के रूट में हाट बाजार की ये दुकानें हटानी पड़ेंगी। क्योंकि, कुछ पिलर और स्पान सड़क पर आएंगे। ऐसा निर्णय फ्लाई ओवर के डिजाइन में आ रहे टर्न प्वाइंट को देखकर लिया गया है। -जोगिंदर यादव, कार्यपालन यंत्री/ सेतु संभाग लोक निर्माण विभाग