इंदौर के परदेशीपुरा क्षेत्र के कुलकर्णी भट्टे इलाके में नशे के कारोबार से जुड़े एक बदमाश ने खुलेआम दहशत फैलाई। रविवार को इलाके में मौजूद किशोरों और बुजुर्गों के सामने आरोपी ने चाकू लहराया और एक युवक पर हमला कर दिया। आरोपी की पहचान राज उर्फ लाल के रूप
.
फरियादी ने पुलिस को दिखाया घटना का वीडियो
घटना के बाद सुजल अपनी मां के साथ थाने पहुंचा और पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी। सुजल ने पुलिस को आरोपी की करतूत का वीडियो फुटेज भी दिखाया और चाकू की बात बताई। उसने बताया कि इसके बाद भी पुलिस ने गंभीर धाराओं की बजाय केवल नुकीले हथियार से चोट पहुंचाने की मामूली धाराओं में एफआईआर दर्ज की है।
इंस्टाग्राम पर धमकी भरी रीलें पोस्ट करता है आरोपी
स्थानीय रहवासियों का कहना है कि आरोपी नशा करता है और नशे की सामग्री बेचता भी है। वह खुलेआम वारदात भी कर रहा है। इतना ही नहीं, आरोपी इंस्टाग्राम पर भी धमकी भरी रीलें पोस्ट करता है, जिससे उसके इरादे और भी साफ झलकते हैं।
रहवासियों ने की कड़ी कार्रवाई की मांग
रहवासियों ने पुलिस से आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि जब शहर के पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह नशे के खिलाफ मुहिम चला रहे हैं, तब ऐसे बदमाशों का खुलेआम आतंक शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है।