सीधी में 12 घंटे से धरने पर ग्रामीण: ट्रैक्टर हादसे के बाद सड़क पर बैठ; सरपंच-सचिव मौके पर नहीं पहुंचे – Sidhi News

सीधी में 12 घंटे से धरने पर ग्रामीण:  ट्रैक्टर हादसे के बाद सड़क पर बैठ; सरपंच-सचिव मौके पर नहीं पहुंचे – Sidhi News


सीधी जिले के कुसमी ग्राम पंचायत भवन के पास रविवार रात खेत जोतकर लौट रहा ट्रैक्टर खराब सड़क के कारण बेकाबू होकर पलट गया। इस दुर्घटना में चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। एक अन्य व्यक्ति को भी अंदरूनी चोटें आईं।

.

हादसे के बाद ग्रामीण रविवार रात से 10 बजे से लगातार धरने पर बैठे हैं। सोमवार सुबह तक 12 घंटे से अधिक समय बीत जाने के बावजूद न तो सरपंच मौके पर पहुंची। न ही सचिव ने कोई संज्ञान लिया। इस लापरवाही से आक्रोशित ग्रामीण अब बड़े आंदोलन की तैयारी में जुट गए हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि यह सड़क वर्षों से जर्जर हालत में है।

सुबह भी जारी ग्रामीणों का धरना।

इसके लिए कई बार सरपंच चंद्रावती और सचिव विपिन सिंह बघेल से गुहार लगाई गई। लेकिन आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई। गांव के निवासी रेवती सिंह मरावी ने बताया कि यह सड़क स्वीकृत हो चुकी है। लेकिन सरपंच और सचिव की लापरवाही के चलते काम शुरू नहीं हो सका है।

सरपंच और सचिव नहीं दे रहे जवाब

ट्रैक्टर मालिक राकेश सिंह मरावी ने बताया कि प्रस्ताव पास होने के बावजूद सड़क निर्माण नहीं हो रहा। उन्होंने हादसे की जानकारी मिलते ही दोनों को फोन किया। लेकिन न सरपंच ने जवाब दिया, न सचिव ने कॉल रिसीव किया। सरपंच चंद्रावती का घर हादसे से महज आधे किलोमीटर की दूरी पर है। इसके बावजूद वह बाहर नहीं निकलीं।

खराब सड़क के कारण पलटा ट्रैक्टर।

खराब सड़क के कारण पलटा ट्रैक्टर।

CEO बोले देरी के लिए जांच कराई जाएगी

जनपद पंचायत कुसमी के सीईओ ज्ञानेंद्र मिश्रा ने कहा है कि यदि सड़क का प्रस्ताव स्वीकृत है, तो सचिव से जानकारी लेकर उचित कार्रवाई की जाएगी। साथ ही देरी के लिए जांच भी कराई जाएगी।



Source link