रतलाम में सोमवार सुबह से लगातार तीसरे दिन बारिश का दौर जारी है। बीते 48 घंटे में रतलाम शहर में 4 इंच और जिले में करीब 3 इंच बारिश दर्ज की गई है। शहर की जल आपूर्ति का मुख्य स्रोत धोलावाड़ डेम ओवरफ्लो हो गया, जिससे रविवार शाम डेम का एक गेट खोलना पड़ा।
.
जिले में कभी तेज तो कभी रिमझिम बारिश का सिलसिला जारी है। इस दौरान रतलाम समेत ग्रामीण इलाकों में नदी-नाले और तालाब तरबतर हो गए हैं। 48 घंटे में सैलाना में सबसे अधिक 7 इंच बारिश दर्ज की गई, जो जिले में सर्वाधिक रही।
अब तक जिले में 20 इंच से ज्यादा पानी 1 जून से अब तक रतलाम जिले में कुल 20.27 इंच बारिश हो चुकी है। सैलाना सबसे आगे है, जहां 32.99 इंच बारिश दर्ज की गई। रतलाम शहर में 24 इंच, रावटी में 24.21, पिपलौदा में 24.17, जावरा में 21.22, आलोट में 15, ताल में 8.6 और बाजना में 15.19 इंच बारिश हो चुकी है। यह बीते साल की तुलना में 6.2 इंच ज्यादा है।
धोलावाड़ डेम का एक गेट खोल पानी जामण नदी में छोड़ा गया।
डेम में जल स्तर 394 मीटर तक पहुंचा धोलावाड़ डेम की कुल क्षमता 395 मीटर है। रविवार शाम तक जल स्तर 394 मीटर हो गया था। डेम के कैचमेंट एरिया में तेज बारिश से जलस्तर तेजी से बढ़ा, जिसे देखते हुए शाम 7 बजे एक गेट खोलकर पानी छोड़ा गया। यह इस सीजन में पहली बार है जब डेम का गेट खोला गया।

सोमवार सुबह 8 बजे आसमान में काला घना छाया रहा।