Betul News: बैतूल जिले के चिचोली ब्लॉक स्थित बोड़ रैयत गांव में उस समय सांसें थम सी गईं जब अचानक प्रसव पीड़ा से कराह रही एक गर्भवती महिला को ग्रामीणों ने बैलगाड़ी में लिटाकर उफनती भाजी नदी पार करवाई. गांव में सड़क और पुल की सुविधा न होने से हर साल बारिश में ऐसी मुश्किलें सामने आती हैं. ग्रामीणों ने बताया कि पिछले दो दशक से भाजी नदी पर पुल बनाने की मांग की जा रही है, लेकिन अब तक सुनवाई नहीं हुई. अचानक प्रसव पीड़ा के चलते महिला को तत्काल अस्पताल ले जाना जरूरी था, जबकि बारिश के कारण एम्बुलेंस गांव तक नहीं पहुंच सकी. जोखिम उठाकर ग्रामीणों ने बैलगाड़ी से नदी पार कर महिला को सुरक्षित अस्पताल पहुंचाया. ग्रामीणों का कहना है कि हर साल बरसात में यही हाल रहता है और जरा सी चूक कई जिंदगियां ले सकती है.