Last Updated:
Hair Care Tips: बालों को काला करने का दादी-नानी का एक नुस्खा बड़ा ही कारगर है. इसके लिए आपको केवल अमलतास की लकड़ी, मेथी दाना और कलौंजी की जरूरत होगी. (रिपोर्ट: अनुज गोतम)
अगर आप अपने बालों को काला करने के लिए मेहंदी या डाई लगाकर परेशान हो गए हैं और कोई नुस्खा ढूंढ रहे हैं, तो आज हम आपको ऐसा उपाय बताने जा रहे हैं, जो बालों को बिना नुकसान पहुंचाए काला कर देगा और यह पूरी तरह से नैचुरल तरीका है.

कभी-कभी बालों का सफेद होना परेशानी की वजह बन जाता है और लोग यंग और स्मार्ट दिखने के लिए इन बालों को छिपाने के लिए महंगी-महंगी मेहंदी या फिर हेयर कलर लगाते हैं, जिसमें केमिकल होता है. यह स्किन और बालों के लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है.

ऐसा भी देखा गया है कि कई बार बाल और भी ज्यादा सफेद हो जाते हैं, तो ऐसे लोग बालों को काला करने के लिए एकदम नैचुरल और घरेलू उपाय की मदद ले सकते हैं.

ऐसा ही दादी-नानी का एक उपाय आज हम आपको बताने जा रहे हैं. इस आसान से नुस्खे की मदद से आप अपने बालों को काला कर सकते हैं. इसके लिए केवल अमलतास की लकड़ी, कलौंजी और मेथी दाने की जरूरत होती है.

मध्य प्रदेश के सागर की रहने वालीं द्रौपती बाई लोकल 18 को बताती हैं कि बुंदेलखंड में अमलतास को टेसू या छिवला भी कहते हैं और इसके छोटे-बड़े पेड़ और पौधे बड़ी आसानी से कहीं पर भी मिल जाते हैं.

उन्होंने बताया कि अमलतास की लकड़ी तोड़कर लाएं. उसे शाम के समय पानी में भीगने के लिए रातभर तक छोड़ दें. दूसरे दिन इसी अमलतास वाले पानी में मेथी दाना और कलौंजी को डालकर अच्छे से उबाल लें. अब इस पानी को कपड़े से छानकर किसी बोतल में रख लें.

इसे दो हिस्सों में बांट लें. एक हिस्से वाले पानी में चाहें तो शैंपू मिला लें. सादे वाले पानी को बालों की जड़ों पर स्प्रे करके लगाना है. कुछ समय तक ऐसे ही लगा रहने दें और फिर जो शैंपू वाला पानी है, उससे बालों को अच्छे से धो लें.

ये दोनों उपाय आपके बालों को नैचुरली काला करने में मदद करेंगे. अमलतास की लकड़ी के लिए कोई खर्च नहीं होगा. सभी के घर पर कलौंजी और मेथी होती ही है, लिहाजा फ्री में यह गजब का नुस्खा बनकर तैयार हो जाएगा.