Live now
Last Updated:
MP News Live : मध्यप्रदेश के हर कोने से ताजा खबरों के लिए News18 से जुड़े रहें. यहां आपको राजनीतिक हलचल, क्राइम, प्राकृतिक आपदाएं, स्थानीय विकास तक हर क्षेत्र की बड़ी से बड़ी और छोटी से छोटी खबरें मिलेंगी.
धार में पागल कुत्ते का कहर! 20 से ज्यादा लोगों को काटा, गांव में दहशत
धार जिले के कुक्षी इलाके में एक पागल कुत्ते ने जमकर आतंक मचाया. सड़क पर बेकाबू दौड़ते हुए इस कुत्ते ने एक के बाद एक 20 से ज्यादा लोगों को काट लिया. घायल लोगों को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां सभी का प्राथमिक उपचार किया गया. स्थानीय लोगों की सूचना पर नगर परिषद की टीम मौके पर पहुंची और बड़ी मशक्कत के बाद कुत्ते को पकड़कर जंगल में छोड़ दिया गया.
इंदौर में MIC मेंबर से बदसलूकी, नाराज होकर थाने का किया घेराव!
इंदौर में नगर निगम के MIC मेंबर राकेश जैन शनिवार को उस वक्त भड़क उठे जब छत्रीपुरा थाने में एक पुलिसकर्मी ने उनके साथ कथित तौर पर बदसलूकी कर दी. दरअसल, राकेश जैन अपने एक समर्थक को छुड़वाने के लिए थाने पहुंचे थे, लेकिन वहां पुलिस के रवैये से वे इतने नाराज हुए कि सीधे अपने साथियों के साथ थाने के बाहर धरने पर बैठ गए. थाने के बाहर काफी देर तक हंगामा चलता रहा. नाराज समर्थकों की भीड़ जमा हो गई और मामला बढ़ता देख खुद एसीपी हेमंत चौहान को मौके पर पहुंचना पड़ा. एसीपी ने MIC मेंबर राकेश जैन से बातचीत कर माहौल शांत करवाया और भरोसा दिया कि संबंधित पुलिसकर्मी पर जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.
इंदौर में नशेड़ी लाला का आतंक! चाकू लहराते कैमरे में कैद
Indore News: इंदौर में नशेड़ी बदमाशों का आतंक जारी है. कुलकर्णी नगर क्षेत्र में लिस्टेड गुंडा राजा उर्फ लाला चाकू लहराते और युवक पर हमला करते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ. वायरल वीडियो में बदमाश का खुलेआम चाकू चलाना साफ नजर आ रहा है. हैरानी की बात ये कि परदेसीपुरा पुलिस ने इस लिस्टेड गुंडे पर सिर्फ मामूली धाराओं में मामला दर्ज किया, जिससे रहवासियों में आक्रोश है. लोगों का कहना है कि पुलिस की नरमी से बदमाशों के हौसले और बढ़ते जा रहे हैं. रहवासियों ने सवाल उठाए हैं कि इतने गंभीर मामले के बावजूद पुलिस ने सख्त धाराओं में केस दर्ज क्यों नहीं किया?