बुमराह के सवाल को गिल और गंभीर ने यूं गोल-गोल घुमाया… इंग्लैंड का दिग्गज भी हो गया मुरीद

बुमराह के सवाल को गिल और गंभीर ने यूं गोल-गोल घुमाया… इंग्लैंड का दिग्गज भी हो गया मुरीद


Last Updated:

Shubman Gill on Jasprit Bumrah: जसप्रीत बुमराह अगला मैच खेलेंगे या नहीं… चौथा टेस्ट ड्रॉ रहने के बाद जब यह सवाल शुभमन गिल से पूछा गया तो उन्होंने इसका सीधा जवाब नहीं दिया. कोच गौतम गंभीर ने भी इस सवाल को यूं …और पढ़ें

शुभमन गिल और जसप्रीत बुमराह प्रैक्टिस सेशन के दौरान.

हाइलाइट्स

  • भारत-इंग्लैंड पांचवां टेस्ट 31 जुलाई से होगा.
  • जसप्रीत बुमराह के खेलने पर सस्पेंस बरकरार.
  • गौतम गंभीर ने कहा- हमारे सभी गेंदबाज फिट.
नई दिल्ली. जसप्रीत बुमराह अगला टेस्ट खेलेंगे या नहीं… भारतीय टीम मैनेजमेंट ने इस सवाल को फिर से गोल-गोल घुमाना शुरू कर दिया है. भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने इस सवाल पर कहा कि अगर जसप्रीत बुमराह पांचवां टेस्ट खेलने में सफल रहते हैं तो यह टीम के लिए बड़ी बात होगी. बुमराह को वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत सीरीज के तीन मैच ही खेलने थे. बुमराह एजबेस्टन में दूसरे टेस्ट में नहीं खेले थे. मैनचेस्टर में चौथा टेस्ट मैच ड्रॉ रहने के बाद इंग्लैंड सीरीज में 2-1 से आगे है. अब भारत को सीरीज बराबर करने के लिए पांचवां टेस्ट जीतना होगा. पांचवां टेस्ट 31 जुलाई से ओवल में खेला जाएगा.

शुभमन गिल ने बुमराह के खेलने के सवाल पर बीबीसी के ’टेस्ट मैच स्पेशल’ कार्यक्रम में कहा, ‘अगर उन्हें लगता है कि वे पूरी तरह से फिट हैं और हमारे लिए उपलब्ध हैं, तो मुझे लगता है कि यह हमारे लिए बहुत बड़ी बात होगी. लेकिन अगर वे नहीं खेल पाते हैं तब भी हमारे पास अच्छा गेंदबाजी आक्रमण है.’ बुमराह ने ओल्ड ट्रैफर्ड में चौथे टेस्ट में 33 ओवर गेंदबाजी की. उन्होंने अब तक तीन टेस्ट मैचों की पांच पारियों में 119.4 ओवर गेंदबाजी की है, जो लगभग 24 ओवर प्रति पारी है. उन्होंने अब तक 14 विकेट लिए हैं और मोहम्मद सिराज की बराबरी पर हैं.

Handshake Drama: 10 रन से फर्क ही क्या पड़ना था… जडेजा के हाथ ना मिलाने पर स्टोक्स की बचकानी सफाई

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलेस्टेयर कुक का मानना है कि बुमराह सीरीज का पांचवां और अंतिम टेस्ट खेलेंगे या नहीं, इसका खुलासा न करके गिल ने सही रणनीतिक फैसला लिया. कुक ने कहा, ‘भले ही वह खेलने नहीं जा रहा हो, आप अभी लोगों को यह नहीं बताएंगे. यह रणनीतिक फैसला है. उन्होंने सीरीज के शुरू में यह कहकर गलती की थी कि वह केवल तीन मैच खेलेंगे. अगर वे फिट नहीं होते हैं तो उनका नहीं खेलना ही सही फैसला होगा.’

गौतम गंभीर और जसप्रीत बुमराह प्रैक्टिस सेशन के दौरान.

भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने पुष्टि की कि सभी तेज गेंदबाज ओवल टेस्ट से पहले चयन के लिए उपलब्ध हैं और उन्होंने बुमराह के अगले मैच में खेलने की संभावना से इनकार नहीं किया. गंभीर ने कहा, ‘सभी तेज गेंदबाज उपलब्ध हैं. कोई भी चोटिल नहीं है. पांचवें टेस्ट मैच के लिए अभी किसी के बारे में कोई बात नहीं हुई है. ऐसा कोई डिसीजन नहीं हुआ है कि जसप्रीत बुमराह लास्ट मैच खेलेंगे या नहीं. आखिर में जो भी खेलेगा, उसे अपने देश के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करना है.’ (इनपुट भाषा)

विजय प्रभात शुक्लाAssociate Editor

दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड…और पढ़ें

दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड… और पढ़ें

homecricket

बुमराह के सवाल को गिल और गंभीर ने यूं घुमाया… पूर्व कप्तान हो गया मुरीद



Source link