बहती बाइक रोकता रहा व्यक्ति, नहीं बचा पाया: राजगढ़ में पुलिया पर पानी होने के बाद भी निकलकर जा रहे थे तीन बाइक सवार – rajgarh (MP) News

बहती बाइक रोकता रहा व्यक्ति, नहीं बचा पाया:  राजगढ़ में पुलिया पर पानी होने के बाद भी निकलकर जा रहे थे तीन बाइक सवार – rajgarh (MP) News



राजगढ़ जिले के बगा फत्तूखेड़ी गांव में सोमवार को तेज बारिश के बीच बड़ा हादसा होते-होते टल गया। उफनते नाले के पुल पर तीन युवक बाइक से लापरवाहीपूर्वक उतर गए। कुछ मीटर आगे बढ़ते ही तेज बहाव में बाइक बेकाबू हो गई और तीनों युवक पानी में बहने लगे।

.

पीछे बैठे दो युवकों ने तुरंत बाइक छोड़कर खुद को बचा लिया, लेकिन बाइक चला रहा युवक बाइक को बचाने की कोशिश करता रहा। इस बीच तेज बहाव ने बाइक को बहा दिया। युवक ने किसी तरह खुद को संभालकर जान बचा ली।

यह पूरा घटनाक्रम मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो देखकर लोग युवकों की इस हरकत को ‘जानलेवा लापरवाही’ बता रहे हैं।

स्थानीय प्रशासन ने इस तरह की घटनाओं को लेकर चेतावनी दी है। अधिकारियों ने बरसात के दौरान नदी-नालों में उतरने या बहाव के बीच से गुजरने से परहेज करने की अपील की है।



Source link