Last Updated:
Anjana Singh Created History: मैहर जिले की अंजना सिंह ने यूरोप की सबसे ऊंची चोटी माउंट एल्ब्रस पर तिरंगा फहराया. अफ्रीका की माउंट किलिमंजारो के बाद अब उनका अगला लक्ष्य माउंट एवरेस्ट है. जानिए छोटे किसान की बेटी…और पढ़ें
पहले अफ्रीका, अब यूरोप की ऊंचाइयों पर छाया तिरंगा
इससे पहले हाल ही में अंजना 26 जनवरी 2025 को अफ्रीका महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी माउंट किलिमंजारो पर भारत का राष्ट्रीय ध्वज फहराकर राष्ट्र के साथ-साथ विंध्य क्षेत्र की प्रतिष्ठा को नई ऊंचाइयों तक ले जा चुकी हैं. माउंट एल्ब्रस की चढ़ाई में उन्हें भीषण ठंड, बर्फीले तूफान और ऑक्सीजन की कमी का सामना करना पड़ा लेकिन इन चुनौतियों के सामने अंजना की हिम्मत और जज़्बा कहीं अधिक ऊंचा था.
अंजना सिंह एक साधारण परिवार से आती हैं. उनके पिता राजेश सिंह बेंदुरा कला में एक छोटे किसान हैं. सीमित संसाधनों और कठिन परिस्थितियों के बावजूद अंजना ने अपने दृढ़ निश्चय से असंभव को संभव कर दिखाया. लोकल 18 से बातचीत में उन्होंने कहा की उस बर्फीले पहाड़ पर जो भी कदम रखा, वह मेरे माता-पिता के त्याग और मेरे गुरु के आशीर्वाद से प्रेरित था. यह जीत मुझसे ज्यादा उनकी है. उन्होंने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने गुरु एडवोकेट शिवेंद्र सिंह बघेल को दिया है जिन्होंने हर मोड़ पर उन्हें मानसिक और नैतिक बल प्रदान किया.
आने वाला लक्ष्य: एशिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट
अब अंजना का अगला सपना है एशिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट पर तिरंगा लहराना. उनके साहस और संकल्प को देखते हुए यह सपना भी जल्द साकार होता दिख रहा है. अंजना सिंह की यह यात्रा न केवल एक पर्वत की चढ़ाई है बल्कि यह उन हजारों बेटियों के लिए एक प्रेरणा है जो सपने देखती हैं और उन्हें पूरा करने की हिम्मत रखती हैं.