यासीन मछली अपने चाचा शाहवर के साथ।
भोपाल में महिलाओं को नशे का आदी बनाकर उनसे ड्रग्स सप्लाई करवाने वाले ड्रग माफिया यासीन मछली पर अब मारपीट और लूट की FIR भी दर्ज की गई है।
.
कोहेफिजा थाना प्रभारी केजी शुक्ला ने बताया कि रजी नामक युवक ने दर्ज कराई है। 27 जुलाई की रात यासीन अपने साथियों के साथ उसे जबरन अगवा कर रातीबड़ इलाके में ले गया। वहां तीनों ने मिलकर रजी की बेरहमी से पिटाई की और 30 हजार रुपए छीन लिए।
घटना को 25 जून को अंजाम दिया गया था। यासीन किसी कॉल रिकॉर्डिंग के चलते रजी से नाराज था। जिसके बाद वह अपनी गाड़ी से उसे रातीबड़ इलाके के जंगलों में ले गया वहां रजी के साथ मारपीट की। यासीन के साथी अजय और फारूक की तलाश की जा रही है।
रविवार दोपहर में पुलिस आरोपी यासीन को लेकर उसके घर पहुंची।
गैमन मॉल के पास से हुई थी गिरफ्तारी यासीन को हाल ही में उसके चाचा शाहवर उर्फ मछली के साथ क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया था। इनके कब्जे से एमडी ड्रग, देसी पिस्टल और स्कॉर्पियो गाड़ी बरामद की गई थी। स्कॉर्पियो पर विधानसभा पास और ‘प्रेस’ लिखा स्टिकर लगा मिला था, जिसका इस्तेमाल ये लोग प्रभाव जमाने और पुलिस को गुमराह करने के लिए करते थे।
पुलिस पूछताछ में यासीन ने खुलासा किया था कि वह पब और क्लबों में युवतियों को टारगेट करता था। उन्हें महंगी कारों में घुमाकर और पार्टी के नाम पर नशे की लत लगाकर ड्रग्स सप्लाई के लिए इस्तेमाल करता था। कई युवतियों के आपत्तिजनक वीडियो भी यासीन के मोबाइल से बरामद हुए थे।
हथियारों की तस्करी में भी शामिल यासीन की मैकबुक और मोबाइल से हथियारों की तस्वीरें और वीडियो भी मिले थे। उसके साथी जगजीत सिंह उर्फ जग्गा को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया था, जिसके पास से 22 बोर का देसी कट्टा मिला था। उसने बताया कि यह कट्टा यासीन से खरीदा था।

यह खबर भी पढ़ें…
ड्रग्स के साथ हथियारों की भी तस्करी करता था यासीन

पुलिस रविवार को यासीन को उसके घर लेकर पहुंची। वहीं उसके साथी जग्गा को शनिवार को गिरफ्तार किया गया था।
भोपाल में ड्रग्स तस्करी मामले में नया खुलासा हुआ है। मास्टरमाइंड यासीन ने पुलिस पूछताछ में हथियारों की तस्करी में शामिल होने की बात भी स्वीकारी है। उसकी मैकबुक से हथियारों के साथ कई फोटो और वीडियो मिले हैं। पूरी खबर यहां पढ़ें…