जावरा विधायक सीएम डॉ मोहन यादव से मिले: सड़क-ब्रिज, स्कूल भवन बनवाने और नए उद्योगों लगाने की मांग – Ratlam News

जावरा विधायक सीएम डॉ मोहन यादव से मिले:  सड़क-ब्रिज, स्कूल भवन बनवाने और नए उद्योगों लगाने की मांग – Ratlam News



भोपाल में सीएम डॉ. मोहन यादव से मुलाकात करते जावरा विधायक डॉ. राजेंद्र पांडेय।

जावरा विधायक डॉ. राजेंद्र पांडेय ने भोपाल में मप्र विधानसभा के मानसून सत्र के पहले दिन भोपाल में प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव से मुलाकात की। विधानसभा क्षेत्र से जुड़े विभिन्न विषयों पर विधायक ने चर्चा कर सीएम को अवगत कराया।

.

विधानसभा का सत्र 8 अगस्त तक चलेगा। जावरा विधायक डॉ. पांडेय ने इस सत्र में जावरा विधानसभा क्षेत्र से संबंधित कई प्रश्न भी लगाए गए है। विधायक ने क्षेत्र के विभिन्न अधूरे विकास कार्यों को पूर्ण कराने, सड़क, ब्रिज, स्कूल भवन, नवीन उद्योगों को प्रांरभ करने आदि महत्वपूर्ण कार्यों की स्वीकृति को लेकर सीएम डॉ यादव से चर्चा की।

साथ ही आगामी दिनों में सीएम के रतलाम जिले में दौरे को देखते हुए विकास कार्यों की पूर्णता एवं क्षेत्र की विभिन्न गतिविधियों के बारे में भी चर्चा हुई। सीएम डॉ. यादव ने शिवभक्त सेवा समिति जावरा द्वारा निकाली गई कावड़ यात्रा को लेकर भी बधाई दी।



Source link