Last Updated:
Ujjain News: मध्य प्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन की एक बेटी ने शहर का मान बढ़ाया है. उज्जयिनी शतरंज संघ के अध्यक्ष संदीप कुलश्रेष्ठ ने लोकल 18 को बताया कि वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप के तीसरे दिन भारतीय टीम की प्रतिभाशाली खिलाड़ी उज्जैन की रहने वालीं चार्वी मेहता ने शतरंज के ब्लिट्ज फॉर्मेट में भारी उलटफेर करते हुए विश्व शतरंज चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल अपने नाम किया है.
धार्मिक नगरी उज्जैन में कई ऐसे सितारे छिपे हैं, जो समय-समय पर बाहर आकर देश-दुनिया पर अपनी छाप छोड़ते हैं. ऐसे ही उज्जैन शहर की एक बेटी ने कुछ ऐसा कर दिखाया है, जिसकी चर्चा पूरे विश्व में हो रही है.

उज्जैन की बेटी चार्वी मेहता ने कुछ ही दिन पहले आंध्र प्रदेश में संपन्न 5वीं ऑल इंडिया फिडे रेटेड स्पेशियली एबल्ड चेस चैंपियनशिप के अंतिम दिन उलटफेर करते हुए अपने से ज्यादा रेटेड और तिगुनी आयु के अनुभवी खिलाड़ियों को शिकस्त देकर लगातार तीसरे साल स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया था. जिसके बाद अब एक और उपलब्धि उन्हें हासिल हुई है.

दरअसल गोवा में 22 से 30 जुलाई तक शतरंज प्रतियोगिता चल रही है. 24वीं इंडीविजुअल वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप के तीसरे दिन भारतीय टीम की प्रतिभाशाली खिलाड़ी चार्वी मेहता ने शतरंज के ब्लिट्ज फॉर्मेट में भारी उलटफेर करते हुए विश्व शतरंज चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल हासिल किया है. जिसके बाद चार्वी की चर्चा पूरे उज्जैन में हो रही है.

चार्वी मेहता ने इस चैंपियनशिप में प्रारंभ के तीन मैचों में पिछड़ने के बाद जोरदार वापसी कर व्हीलचेयर कैटेगरी में विश्व में द्वितीय स्थान प्राप्त करते हुए रजत पदक पर कब्जा जमाया. वहीं दूसरी ओर वह चेस के स्टैंडर्ड एवं रैपिड फॉर्मेट में लगातार बढ़त बनाए हुए हैं.

उज्जयिनी शतरंज संघ के अध्यक्ष संदीप कुलश्रेष्ठ और सचिव महावीर जैन ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि चार्वी मेहता केंद्रीय विद्यालय में कक्षा 10वीं में पढ़ती हैं. वह लगातार तीन साल तक राष्ट्रीय पैरा चेस चैंपियनशिप में महिला वर्ग में राष्ट्रीय विजेता होने का गौरव प्राप्त कर चुकी हैं.

चार्वी मेहता इंटरनेशनल मलखंब अंपायर और मध्य प्रदेश शासन द्वारा सर्वोच्च खेल अलंकरण विक्रम एवं विश्वामित्र अवॉर्डी डॉ आशीष मेहता और इंजीनियर तरुश्री मेहता की बेटी हैं.

राष्ट्रीय खिलाड़ी जयेश खत्री से शतरंज की बारीकियों का प्रारंभिक प्रशिक्षण प्राप्त कर चुकीं चार्वी मेहता राष्ट्रीय खिलाड़ी और प्रशिक्षक नीरज सिंह कुशवाहा, ओमप्रकाश कंवल और वर्तमान में अरबाज खान से प्रशिक्षण ले रही हैं. इसके अलावा वह देश के वरिष्ठ शतरंज विशेषज्ञ से ऑनलाइन माध्यम से भी प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं.

चार्वी ने उज्जैन का गौरव बढ़ाया है, जिसकी खुशी पूरे जिले में है. इतना ही नहीं, चार्वी की इस उपलब्धि पर शतरंज संघ के पदाधिकारियों और विभिन्न खेल संगठनों ने खुशी व्यक्त की है.