61 हजार 800 नशीली गोलियों के साथ युवक गिरफ्तार: मलाजखंड से लाई गई दवा, मेडिकल दुकानदार की मिलीभगत की आशंका – Balaghat (Madhya Pradesh) News

61 हजार 800 नशीली गोलियों के साथ युवक गिरफ्तार:  मलाजखंड से लाई गई दवा, मेडिकल दुकानदार की मिलीभगत की आशंका – Balaghat (Madhya Pradesh) News



बालाघाट में कोतवाली पुलिस ने नशीली दवा अल्प्राजोलम के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। कटंगी थाना अंतर्गत जरामोहगांव निवासी रोहित उर्फ राहुल डहेरवाल (23) के पास से 103 बॉक्स में 61,800 नशीली गोलियां बरामद की गई हैं। इन गोलियों की अनुमानित कीमत एक लाख

.

पुलिस ने इस कार्रवाई को ‘नशे से दूरी है जरूरी’ अभियान के तहत अंजाम दिया है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने यह दवा मलाजखंड थाना अंतर्गत निक्कुम निवासी गोविंद उर्फ पलटू जामरे से प्राप्त की थी। इसके बाद पुलिस ने गोविंद को भी अभिरक्षा में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

कोतवाली थाना प्रभारी विजयसिंह राजपूत ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर नगर के डेंजर रोड मार्ग पर कुटुंब न्यायालय के पास आरोपी को पकड़ा गया। आरोपी के पास से नशीली गोलियों के अलावा 140 रुपए नगद, एक मोबाइल फोन और मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है।

पुलिस अधिकारियों का मानना है कि इस मामले में किसी मेडिकल दुकानदार की भी संलिप्तता हो सकती है। फिलहाल, आरोपी रोहित को गिरफ्तार कर सोमवार को न्यायालय में पेश किया गया है।



Source link