आगर मालवा में सावन के तीसरे सोमवार पर बैजनाथ महादेव मंदिर में श्रद्धा और भक्ति का अनुपम संगम देखने को मिला। इस अवसर पर भगवान शिव को गिरिजाशंकर स्वरूप में अलौकिक श्रृंगार से सजाया गया। मनीष सोलंकी और उनकी टीम ने भोलेनाथ व माता पार्वती की मोहक झांकी प्
.
बारिश की रिमझिम फुहारों के बीच हजारों श्रद्धालु मंदिर पहुंचे। लंबी कतारों में लगकर देर रात तक दर्शन का लाभ लिया गया। मंदिर में चल रहे निर्माण कार्य को देखते हुए प्रबंध समिति ने विशेष इंतजाम किए। दर्शन के लिए एक ओर से प्रवेश और दूसरी ओर से निकास की व्यवस्था की गई। इससे भीड़ अधिक होने के बावजूद दर्शनार्थियों को किसी प्रकार की अव्यवस्था का सामना नहीं करना पड़ा। औसतन 15 से 20 मिनट में सभी श्रद्धालुओं को सुगम दर्शन हुए।
पुलिस प्रशासन और यातायात व्यवस्था भी मुस्तैद रही। वाहन पार्किंग के लिए मंदिर के पास बने हेलीपेड व अन्य पार्किंग स्थलों का उपयोग किया गया।
रात्रि 8 बजे बाबा बैजनाथ की नियमित आरती का आयोजन किया गया। इसमें कलेक्टर राघवेंद्र सिंह और एसपी विनोद कुमार सिंह सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्ति भाव से शामिल हुए। कलेक्टर ने इस दौरान डमरू बजाकर महादेव की आराधना की। रात्रि के समय मंदिर विद्युत सज्जा से जगमगा उठा। इसने भक्तों के उत्साह और आस्था को और अधिक प्रखर बना दिया।
सावन के इस तीसरे सोमवार को बैजनाथ महादेव मंदिर में आस्था का सैलाब उमड़ा। हर चेहरे पर शिवभक्ति का भाव दिखाई दिया।
