नरसिंहपुर में खेत में निकला अजगर: ग्रामीणों ने की घंटों निगरानी, वन विभाग नहीं पहुंचा, निजी सर्प मित्र ने किया रेस्क्यू – Narsinghpur News

नरसिंहपुर में खेत में निकला अजगर:  ग्रामीणों ने की घंटों निगरानी, वन विभाग नहीं पहुंचा, निजी सर्प मित्र ने किया रेस्क्यू – Narsinghpur News



नरसिंहपुर जिले के कल्याणपुर गांव के एक खेत में सोमवार को विशालकाय अजगर निकल आने से ग्रामीणों में दहशत फैल गई। खेत में काम कर रहे किसान ने अजगर देखा और गांव में सूचना दी। जल्द ही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।

.

डर के कारण कोई भी अजगर के पास जाने की हिम्मत नहीं कर पाया। ग्रामीणों ने अजगर को नुकसान न पहुंचे इसलिए घंटों तक निगरानी की। घटना की सूचना तुरंत वन विभाग को दी गई।

लेकिन घंटों इंतजार के बाद भी वन विभाग की टीम मौके पर नहीं पहुंची। आखिरकार वन विभाग ने एक निजी सर्प मित्र को अजगर पकड़ने के लिए भेजा। सर्प मित्र ने सतर्कता से अजगर का रेस्क्यू किया और उसे पकड़कर जंगल में छोड़ने की व्यवस्था की।

इस पूरे घटनाक्रम में वन विभाग की भूमिका पर सवाल उठे हैं। विभाग की ओर से न तो टीम भेजी गई और न ही कोई सुविधा उपलब्ध कराई गई।

ग्रामीणों का कहना है कि ऐसे मामलों में वन विभाग की निष्क्रियता आम बात हो गई है। हर बार निजी सर्प मित्रों के भरोसे ही खतरनाक जीवों को पकड़ा जाता है। इन सर्प मित्रों को विभाग से कोई मदद या सुरक्षा नहीं मिलती।

ग्रामीणों ने बताया कि अगर समय पर सर्प मित्र नहीं पहुंचता, तो अजगर या ग्रामीणों को नुकसान हो सकता था। उन्होंने वन विभाग से ऐसे मामलों में त्वरित कार्रवाई और प्रशिक्षित टीम की तैनाती की मांग की है।



Source link