आलीराजपुर में पुलिया पार करते समय बहा ग्रामीण: सुक्खड़ नदी पंचेश्वर मंदिर के घाट तक पहुंची, 24 घंटे में 0.75 इंच बारिश – alirajpur News

आलीराजपुर में पुलिया पार करते समय बहा ग्रामीण:  सुक्खड़ नदी पंचेश्वर मंदिर के घाट तक पहुंची, 24 घंटे में 0.75 इंच बारिश – alirajpur News


आज ग्रामीण जंगलिया बड़वा पुलिया से बह गया।

जिले में तीसरे श्रावण सोमवार को सुबह से लेकर देर शाम तक झमाझम और रिमझिम बारिश का सिलसिला जारी रहा। इससे नदी-नाले उफान पर आ गए।

.

कट्ठीवाड़ा क्षेत्र के ग्राम सयड़ा में एक ग्रामीण जंगलिया बड़वा पुलिया के ऊपर से बह रही नदी पार करते समय बहकर नदी में गिर गया। बाद में एक अन्य ग्रामीण ने उसे हाथ देकर बाहर निकाला। इस घटना का वीडियो लोगों ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर पोस्ट किया है।

सुक्खड़ नदी में बढ़ा जलस्तर

शहर में सुबह से ही बारिश होने से चारों ओर जलजमाव हो गया। सुक्खड़ नदी पंचेश्वर मंदिर के घाट तक पहुंच गई। तेज बारिश के कारण सोमवार को लगने वाला साप्ताहिक हाट बाजार भी फीका रहा।

जिले में अब तक 24.92 इंच पानी गिरा

भू-अभिलेख कार्यालय के अनुसार जिले में अब तक 24.92 इंच औसत वर्षा हो चुकी है। पिछले 24 घंटों में 0.75 इंच बारिश दर्ज की गई है। बीते साल इसी अवधि में सिर्फ15.98 इंच बारिश हुई थी।

कट्ठीवाड़ा क्षेत्र में तेज बारिश से नदी उफान पर आने के कारण पानी पुलिया के ऊपर से बहने लगा था। इसके बावजूद कई ग्रामीण जान जोखिम में डालकर पुलिया पार कर रहे थे।

जंगलिया बड़वा भी पुलिया पार करने लगा। वह तेज बहाव में बहने लगा और अपने को संभालने का प्रयास करने के बावजूद नदी में गिर गया। सौभाग्य से उसकी जान बच गई।



Source link