आरोपी के खिलाफ लोग सड़क पर उतर आए।
राजगढ़ जिले के सारंगपुर-अकोदिया रोड पर सोमवार सुबह एक शर्मनाक घटना सामने आई। यहां सरकारी गर्ल्स स्कूल में पढ़ाने वाला एक टीचर गाय के साथ अश्लील हरकत करते हुए सीसीटीवी में रिकॉर्ड हुआ। वीडियो सामने आने के बाद पूरे शहर में आक्रोश फैल गया। सोशल मीडिया पर
.
यह घिनौनी हरकत सियाराम पाटीदार के टायर शोरूम के बाहर लगे CCTV कैमरे में कैद हुई। सुबह अभिषेक गिरजे नाम के युवक ने सारंगपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई। मामले की गंभीरता को देखते हुए बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता थाने पहुंचे और नाराजगी जताई।
थाना प्रभारी आकांक्षा हाड़ा ने तुरंत एफआईआर दर्ज कर मामले की सूचना एसपी अमित तोलानी को दी। एसपी के निर्देश पर सारंगपुर और लीमा चौहान थाना पुलिस की टीमों ने संयुक्त सर्चिंग अभियान शुरू किया। चार घंटे में आरोपी की पहचान कर उसे पकड़ लिया गया।
पुलिस के अनुसार, आरोपी की पहचान श्योपुर जिले के मानपुर थाना क्षेत्र में रहने वाले मोहम्मद राशिद (43) के रूप में हुई है। आरोपी वर्तमान में सारंगपुर के आदर्श नगर में रह रहा था और शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय में शिक्षक है।
आरोपी को थाने से बाहर लाती पुलिस।
आंखों पर पट्टी बांधकर निकाला जुलूस
गिरफ्तारी के बाद आरोपी की आंखों पर पट्टी बांधकर पुलिस ने शहर में जुलूस निकाला। जैसे-जैसे जुलूस की खबर फैली, भीड़ बढ़ती गई और लोगों ने “जय श्रीराम” के नारे लगाते हुए आरोपी को फांसी देने की मांग की। एसपी अमित तोलानी ने बताया कि यह गंभीर और संवेदनशील मामला है, इसलिए त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
मंत्री गौतम टेटवाल बोले- कड़ी सजा दिलाएंगे
कौशल विकास और रोजगार विभाग के राज्यमंत्री और सारंगपुर विधायक गौतम टेटवाल ने मामले में नाराजगी जताई। उन्होंने इसे घृणित, अमानवीय और राक्षसी कृत्य बताया। टेटवाल ने कहा– यह अपराध नहीं, बल्कि हमारी सनातन संस्कृति, धार्मिक आस्था और सामाजिक मूल्यों पर गहरा आघात है।
उन्होंने कहा– ऐसे जघन्य अपराधी को कानून के दायरे में कठोरतम दंड दिया जाएगा, ताकि भविष्य में आने वाली पीढ़ी यह याद रखे। हमारे शहर की फिजां बिगाड़ने वाले, शहर की शांति भंग करने वाले, ऐसी आसुरी शक्तियों के साथ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। हम सनातन संस्कृति का अपमान कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे।
देखें तस्वीरें

आरोपी के खिलाफ लोगों में नाराजगी देखने को मिली।

आरोपी को गिरफ्तार कर लाती हुई पुलिस टीम।

लोगों की नाराजगी को देखते हुए पुलिस ने थाने के सामने बैरिकेड्स लगा दिए।