पेट्रोल टैंक फुल कराकर भागने वाला बदमाश पकड़ाया: ग्वालियर में QR स्कैन कर कहता था-हो गया पेमेंट; 15 बार कर चुका है वारदात – Gwalior News

पेट्रोल टैंक फुल कराकर भागने वाला बदमाश पकड़ाया:  ग्वालियर में QR स्कैन कर कहता था-हो गया पेमेंट; 15 बार कर चुका है वारदात – Gwalior News


लग्जरी कार में पेट्रोल भरवाने के बाद भाग जाने वाला बदमाश सीसीटीवी कैमरे हुआ था कैद।

ग्वालियर में पेट्रोल पंप पर गाड़ी का टैंक फुल कराकर बिना पैसे दिए भाग जाने वाले एक शातिर बदमाश को पुलिस ने 100 से ज्यादा CCTV कैमरे देखने के बाद गिरफ्तार किया है। अभी तक बदमाश से 15 वारदातों का खुलासा हो चुका है। ताजा वारदात पांच दिन पहले (23 जुलाई) क

.

झांसी रोड थाने में बदमाश 24 वर्षीय सोनपाल उर्फ सोनू गुर्जर का कुबूलनामा सामने आया है। वह थाने में कबूल कर रहा है कि वह कार में पेट्रोल डलवाकर पैसे दिए बिना निकल जाता था। ऐसी दो वारदात शिवपुरी लिंक रोड पर ढाई महीने पहले दो वारदात की थी। एक महीने पहले विक्की फैक्ट्री पर दो घटनाएं इंडियन ऑइल के पंप पर की हैं। तब 2500 रुपए का पेट्रोल भरवाकर भाग गया था। इन घटनाओं के वक्त एक साथी समर्थ गुर्जर साथ था।’

पेट्रोल भराकर कहा-ऑनलाइन पेमेंट हो गया सोनपाल मूलतः सीताराम की लावन थाना गोरमी भिंड एवं वर्तमान में न्यू रचना नगर आदर्श नगर पिंटो पार्क में रहता है। चेतकपुरी स्थित सांई राम पेट्रोल पंप के कर्मचारी पवन चौरसिया ने झांसी रोड थाने में FIR दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि 23 जुलाई को एक बिना नंबर की आई-20 कार का चालक कार लेकर आया और 2700 रुपए की पेट्रोल भरवाई।

जब उससे पेमेंट के लिए बोला तो कार चालक ने मोबाइल निकालकर बोला कि ऑनलाइन पेमेंट हो गया है। जब तक पेमेंट चेक किया जाता, चालक अपनी कार को लेकर भाग गया। लेकिन, पेट्रोल पंप के अकाउंट में पेमेंट नहीं आया था।

पंप कर्मचारी ने पुलिस थाना पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज कराई थी और उसके बाद पुलिस ने लग्जरी कार में आकर पेट्रोल भरवाकर भागने वाले की तलाश शुरू की।

पेट्रोल चोर सोनपाल गुर्जर ने इस तरह की 15 वारदातें की हैं।

100 से ज्यादा CCTV कैमरे खंगाले एफआईआर के बाद झांसी रोड पुलिस लगातार आरोपी की तलाश में जुट गई। 100 से अधिक CCTV कैमरे खंगाले गए। एक गहरे नीले रंग की आई-20 कार में संदिग्ध युवक को चिह्नित किया गया।

मुखबिर से सूचना मिली कि एक बिना नंबर की नीले रंग की आई-20 कार को सिकरौदा चौराहा से विक्की फैक्ट्री की तरफ जाते देखा है। उसे विक्की फैक्ट्री चौराहे पर रोककर चैक किया गया। आरोपी ने अपना नाम पिंटो पार्क निवासी सोनपाल उर्फ सोनू गुर्जर बताया। इसके बाद पुलिस ने उसको हिरासत में लिया।

आर्म्स एक्ट में खरगोन जेल में बंद है साथी पूछताछ में आरोपी ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर 15 अलग-अलग पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल डलवाकर बिना पैसे दिए भाग जाने की बात स्वीकार की। आरोपी के खिलाफ महाराजपुरा एवं गोला का मंदिर थाने में कई आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं।

वह लग्जरी बिना नंबर की कार लेकर पेट्रोल पंप पर पहुंचता था। पेट्रोल टैंक फुल कराने के बाद ऑनलाइन पेमेंट की बात कहता था। क्यूआर कोड अपने मोबाइल में स्कैन करने के बाद कहता था पेमेंट हो गया।

उसने बताया कि भगत सिंह नगर निवासी उसका एक साथी समर्थ सिंह गुर्जर आर्म्स एक्ट के मामले में खरगोन जेल में बंद है।

इन मामलों में हुई थी एफआईआर सोनपाल ने श्रीनारायण फिलिंग स्टेशन कंपू पर 2600 रुपए, सांखला फिलिंग स्टेशन शिवपुरी लिंक रोड पर 2600 रुपए, शिवा फिलिंग स्टेशन झांसी रोड 2600 रुपए, राहुल ऑटो मोबाइल झांसी रोड 2600 रुपए और साईं फ्यूल स्टेशन चेतकपुरी पर 2600 रुपए की ठगी की है। इन वारदातों की शिकायतें भी हैं।

इनके अलावा सोनपाल ने थाटीपुर पर पेट्रोल पंप, बीएसएफ कॉलोनी डीडीनगर, सिरोल तिराहा डबरा हाइवे के पेट्रोल पंप, अलकापुरी, लक्ष्मणगढ़ पुल और शनिचरा तिराहे के बीच पेट्रोल पंप पर इसी तरह 15 बार धोखा देने का खुलासा किया है।

सोनपाल ने बताया दोस्त समर्थ गुर्जर खरगोन में सिकलीगर के पास पिस्टल खरीदने गया था। उसे वहां पुलिस ने पिस्टल सहित गिरफ्तार किया है। समर्थ इन दिनों वहां जेल में है। फिलहाल पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ जेल भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी है।

फुटेज में नजर आया था बदमाश सोनपाल।

फुटेज में नजर आया था बदमाश सोनपाल।

पेट्रोल पंप कर्मचारियों ने की पहचान सोमवार को पुलिस आरोपी को उन पेट्रोल पंप पर लेकर पहुंची थी जहां इसने वारदात को अंजाम दिया था। जब पुलिस उसे लेकर पहुंची तो पंप कर्मचारियों ने पहली नजर में ही आरोपी सोनपाल को पहचान लिया और कहा कि यही था।

सीएसपी रोबिन जैन बताया

QuoteImage

कार में पेट्रोल भरवा कर पैसे दिए बिना भागने वाला बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बदमाश की कुंडली खंगालने पर पता चला कि वह ऐसी हरकत कई बार अलग-अलग पंप पर कर चुका है। उसका एक साथी है जो अभी खरगोन जेल में हैं। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।

QuoteImage



Source link