छिंदवाड़ा जिले में आवारा और पागल कुत्तों का आतंक बढ़ता जा रहा है। बस स्टैंड चौरई रोड मंडी और बाजार क्षेत्र में आधा दर्जन से अधिक मासूम बच्चों को इन कुत्तों ने निशाना बना लिया। घायल बच्चों में कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी का इलाज अमरवाड़ा अस्प
.
रविवार को हुई इस घटना के बाद से नगर वासियों में आक्रोश है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पहले भी कई बार आवारा कुत्तों की शिकायत नगर पालिका को की जा चुकी है, लेकिन अब तक ठोस कार्रवाई नहीं हुई।
घायल बच्चों में सोरेश जैन, हिमांशी, प्रमोद और निहारिका सहित कई अन्य मासूम शामिल हैं। परिजन और स्थानीय लोग बच्चों के इलाज में जुटे हैं, वहीं कई परिवार अब बच्चों को बाहर खेलने तक नहीं भेज रहे।
कुत्तों का युवक भी बना शिकार
नगर पालिका पर उठे सवाल स्थानीय लोगों का आरोप है कि नगर पालिका द्वारा इस गंभीर समस्या को नजरअंदाज किया जा रहा है। बाजार क्षेत्र, मंडी रोड और स्कूलों के पास आवारा कुत्तों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। इस पूरे मामले पर नगर पालिका अध्यक्ष प्रीति नितिन तिवारी ने कहा, शिकायतों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। कुत्तों को पकड़ने के लिए टीम बनाई गई है और जल्द ही अभियान चलाया जाएगा।
लोगों ने की त्वरित कार्रवाई की मांग घटना के बाद नगरवासियों ने विरोध जताते हुए प्रशासन से सख़्त कदम उठाने की मांग की है। लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही पागल और आक्रामक कुत्तों को नहीं पकड़ा गया, तो वे आंदोलन करने पर मजबूर होंगे।