कई जगह जलभराव के हालात: शहर में 36 घंटे में 2 इंच बारिश, सड़कें उखड़ीं… आज येलो अलर्ट – Bhopal News

कई जगह जलभराव के हालात:  शहर में 36 घंटे में 2 इंच बारिश, सड़कें उखड़ीं… आज येलो अलर्ट – Bhopal News



बाणगंगा से पॉलिटेक्निक जाने वाली सड़क के ये हाल।

सोमवार को सुबह से शाम तक भोपाल में आधा इंच से अधिक बारिश दर्ज हुई। बीते 36 घंटों यानी रविवार सुबह 8:30 बजे से सोमवार शाम 5:30 बजे तक 2 इंच बारिश हुई। मौसम विभाग ने आज भोपाल में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। लगातार बारिश के कारण बड़े तालाब का जलस्

.

कोलार डेम का लेवल 454.89 मी. से 454.94 मीटर पर पहुंच गया, जबकि कलियासोत डेम का जलस्तर 502.75 मीटर से 502.80 मीटर हो गया। वहीं कोलांस में ​सिर्फ 1 फीट पानी जमा हुआ। शहर में दो दिन से रुक-रुककर बारिश हो रही है। इससे जलभराव हो गया है और सड़कों पर गड्ढे बन गए हैं। कई प्रमुख सड़कों की बजरी निकल गई है।

भोपाल स्टेशन के प्लेटफॉर्म एक की तरफ भी पानी भरा

बीते चौबीस घंटे में शहर के दो इलाकों से जलभराव की शिकायतें नगर निगम कंट्रोल रूम तक पहुंची हैं। इनमें काकड़ा अभिनव होम्स के मुख्य गेट पर एक फीट तक पानी भर गया। भोपाल मैन स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-1 की तरफ मृगनयनी में भी पानी भर गया। शहर में छह से ज्यादा जगहों पर पेड़ गिर गए हैं। इसमें 10 नंबर मार्केट, 4 इमली, वार्ड-10, श्यामला हिल्स गेस्ट हाउस, अरेरा कॉलोनी और विधायक विश्राम गृह इलाकों से पेड़ गिरने की शिकायतें नगर निगम तक पहुंची हैं।

लो प्रेशर बना, इसलिए बारिश..उत्तर-पश्चिम मप्र के ऊपर बना लो प्रेशर क्षेत्र और ट्रफ लाइन गुजरने से भोपाल सहित प्रदेश में बारिश जारी है। ट्रफ लाइन श्रीगंगानगर से होकर मप्र के इस लो प्रेशर एरिया से बंगाल की खाड़ी पहुंच रही है, जिससे नमी बढ़ी है।



Source link