केनिंग्टन ओवल, लंदन में 31 जुलाई से शुरू होने वाले इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच से पहले भारत के लिए खुशखबरी आई है. चौथा टेस्ट मैच ड्रॉ रहा, जिससे इंग्लैंड के पास अभी भी 2-1 से बढ़त है. हालांकि, भारतीय टीम अब सीरीज जीत नहीं सकती, लेकिन उसके बाद आखिरी मुकाबला नाम कर इसे 2-2 से बराबरी पर खत्म करने का सुनहरा मौका है. मैच में टीम इंडिया की क्या प्लेइंग-11 रहने वाली हैं, इस पर भी सभी की नजरें हैं. भारत के लिए अच्छी खबर यह आई है कि युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह पूरी तरह फिट हैं और रिपोर्ट्स की मानें तो ओवल के मैदान पर अपना टेस्ट डेब्यू करने के लिए भी तैयार हैं.
इंग्लैंड को तहस-नहस करने को तैयार भारत का ये गेंदबाज!
टीम इंडिया आखिरी टेस्ट में अर्शदीप सिंह को टेस्ट डेब्यू का मौका दे सकता है. टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबक यह तेज गेंदबाज हाथ की चोट से उबर चुका है, जिसमें टांके लगाने पड़े थे. अर्शदीप ने नेट सेशन में भी पूरी ताकत से गेंदबाजी की. बता दें कि टीम मैनेजमेंट ने उन्हें आखिरी दो टेस्ट मैचों के लिए टीम में शामिल किया था, लेकिन चोट के कारण वह मैनचेस्टर में उपलब्ध नहीं हो पाए. अब अर्शदीप को केनिंग्टन ओवल के मैदान पर प्लेइंग-11 में शामिल होने की पूरी संभावना है.
बॉलिंग लाइनअप में देखने को मिलेगा बदलाव
यह तो तय है कि भारतीय टीम बॉलिंग लाइनअप में बदलाव के साथ उतरेगी. अर्शदीप आते हैं तो उनके अलावा मोहम्मद सिराज और आकाश दीप अन्य दो तेज गेंदबाज होने की संभावना है. देखना यह होगा कि जसप्रीत बुमराह पर क्या फैसला लिया जाता है, जिन्हें सीरीज में वर्कलोड के चलते केवल तीन ही टेस्ट खेलने थे और वह तीन मैच खेल चुके हैं. जसप्रीत बुमराह ने पहला टेस्ट खेला था, जिसके बाद उन्हें दूसरे मैच में आराम दिया गया. लॉर्ड्स में वापसी करते हुए बुमराह ने चौथा टेस्ट मैच भी खेला. अर्शदीप को अंशुल कंबोज से रिप्लेस किया जा सकता है, जो अपने डेब्यू टेस्ट ( मौजूदा सीरीज का चौथा टेस्ट) में प्रभावी साबित नहीं हुए.
बचपन के कोच ने जताया भरोसा
अर्शदीप के बचपन के कोच जसवंत राय ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में कहा, ‘देश के लिए लाल गेंद से क्रिकेट खेलना किसी भी क्रिकेटर का सबसे बड़ा सपना होता है. अर्शदीप के साथ भी यही है. वो पक चुका है. उसे लाल गेंद से खेलने का मौका मिलना चाहिए. वह वो संतुलन ला सकता है जिसकी भारत को लंबे समय से तलाश थी.’ उन्होंने आगे कहा, ‘उसने धैर्य के साथ कड़ी मेहनत की है. मैं पक्षपाती लग सकता हूं, लेकिन वह टेस्ट कैप का हकदार है. अगर इंग्लैंड में नहीं, तो फिर कहां?’
अर्शदीप सिंह का करियर
25 साल के अर्शदीप अब तक भारत के लिए 63 टी20 इंटरनेशनल और 9 वनडे मैच खेल चुके हैं. वह विश्व कप विजेता टीम के सदस्य भी हैं. अर्शदीप टी20 विश्व कप में भारत के उन हीरोज में से एक थे, जिन्होंने खिताब दिलाने में बड़ी भूमिका निभाई. वह टूर्नामेंट में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे. उन्होंने 17 विकेट लिए. अर्शदीप का फर्स्ट क्लास में भी शानदार प्रदर्शन रहा है. उन्होंने 21 मैचों में 66 विकेट चटकाए हैं. उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट में मौका मिलता है तो वह भारत के लिए गेम चेंजर साबित हो सकते हैं.