Last Updated:
टाटा हैरियर ईवी इंडिया में लॉन्च हुई है और इसे जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है. इसके लिए वेटिंग पीरियड 30 हफ्तों तक पहुंच गया है. यह एसयूवी 65 kWh और 75 kWh बैटरी ऑप्शंस में उपलब्ध है.
हाइलाइट्स
- टाटा हैरियर ईवी को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है.
- वेटिंग पीरियड 30 हफ्तों तक पहुंच गया है.
- 65 kWh और 75 kWh बैटरी ऑप्शंस में उपलब्ध है.
मिलते हैं 2 बैटरी ऑप्शंस
यह मान लेना सुरक्षित है कि Tata Harrier EV खरीदारों के बीच बहुत लोकप्रिय है. मिड-साइज इलेक्ट्रिक SUV के कुछ वेरिएंट्स के लिए वेटिंग पीरियड 30 हफ्तों तक पहुंच गई है. Harrier EV पांच प्रमुख ट्रिम्स में उपलब्ध है: Adventure, Adventure S, Fearless Plus, Empowered, और Empowered AWD, जो दो बैटरी ऑप्शंस में में आते हैं: 65 kWh और 75 kWh.
परसोना (RWD) | कीमत (एक्स-शोरूम, पैन इंडिया) |
अडवेंचर 65 | Rs 21.49 लाख |
अडवेंचर S 65 | Rs 21.99 लाख |
फियरलेस+ 65 | Rs 23.99 लाख |
फियरलेस+ 75 | Rs 24.99 लाख |
एंपावर्ड 75 | Rs 27.49 लाख |
एंपावर्ड 75 QWD | Rs 28.99 लाख |
कुछ वेरियंट्स के लिए कम वेटिंग पीरियड
Motor Arena India के एक X पोस्ट के अनुसार, Adventure S ट्रिम के 65 kWh बैटरी पैक के लिए वेटिंग पीरियड 28 से 30 सप्ताह के बीच है. बाकी वेरिएंट्स के लिए, जिनमें 65 kWh बैटरी है, वेटिंग पीरियड 18 से 21 हफ्तों के बीच है. दूसरी ओर, 75 kWh बैटरी वाले सभी वेरिएंट्स की वेटिंग पीरियड 12-15 सप्ताह है.
दो ड्राइवट्रेन ऑप्शन
अट्रैक्टिव प्राइस के अलावा, Tata Harrier EV आधुनिक फीचर्स से भरी हुई है. इसके अलावा, Tata Harrier EV में दो बैटरी-पैक ऑप्शन और दो ड्राइवट्रेन ऑप्शन: रियर-व्हील ड्राइव और ऑल-व्हील ड्राइव भी उपलब्ध हैं. संभावित खरीदारों के लिए, लंबी वेटिंग पीरियड एक बड़ी बाधा हो सकती है. सेफ्टी के लिहाज से भी हैरियर एक शानदार ऑप्शन है और अपनी मजबूती के लिए जानी जाती है. टाटा की ये एसयूवी 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग के साथ आती है.