12वीं में पिता खोया, पहले सेमेस्टर में फेल… लेकिन अब नाम है नेशनल शूटर लिस्ट में, कौन हैं निकिता मंडलोई?

12वीं में पिता खोया, पहले सेमेस्टर में फेल… लेकिन अब नाम है नेशनल शूटर लिस्ट में, कौन हैं निकिता मंडलोई?


Last Updated:

Nikita Mandloi Success Story: खंडवा की ज्वाइंट कलेक्टर निकिता मंडलोई अब नेशनल लेवल की शूटिंग प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगी. जानिए उनके संघर्ष से सफलता तक की पूरी प्रेरणादायक कहानी.

प्रशासनिक कर्तव्य और खेल के प्रति जुनून, दोनों को एक साथ निभाना आसान नहीं होता लेकिन ज्वाइंट कलेक्टर निकिता मंडलोई ने इसे करके दिखाया है. एक ओर जहां वे खंडवा जिले में कई अहम पदों की जिम्मेदारी निभा रही हैं, वहीं दूसरी ओर वे नेशनल लेवल की शूटिंग प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व करने जा रही हैं.

स्टेट लेवल पर दमदार प्रदर्शन
हाल ही में जबलपुर में आयोजित मध्यप्रदेश राइफल एसोसिएशन की प्रतियोगिता में निकिता ने 10 मीटर पीप साइट एयर राइफल कैटेगरी में भाग लिया और पूरे प्रदेश में छठवां स्थान प्राप्त किया. यह सफलता उन्होंने अपनी ड्यूटी के साथ-साथ शूटिंग की नियमित ट्रेनिंग लेकर हासिल की. उनके कोच काशिफ लियाकत और विक्ट्री शूटिंग क्लब की भूमिका इसमें अहम रही.

छोटे गांव से लेकर प्रशासनिक सेवा तक
निकिता का जन्म खरगोन जिले के सुखपुरी गांव में हुआ. जब वे 12वीं कक्षा में थीं, तभी उनके पिता का निधन हो गया. मां राधा मंडलोई ने कठिन हालात में भी शिक्षा का सपना जीवित रखा. निकिता बताती हैं कि उनकी मां ने गहने तक गिरवी रखकर बच्चों की पढ़ाई जारी रखी.

कॉलेज में संघर्ष, लेकिन हार नहीं मानी
हिंदी माध्यम से पढ़ाई करने वाली निकिता जब अंग्रेजी माध्यम के इंजीनियरिंग कॉलेज (GSITM, इंदौर) में पहुंचीं तो पहले सेमेस्टर में तीन विषयों में फेल हो गईं. लेकिन उन्होंने डबल मेहनत की और धीरे-धीरे अपनी कमजोरियों को अपनी ताकत बना लिया.

कॉर्पोरेट नौकरी छोड़ी, चुनी प्रशासनिक सेवा
कॉलेज के बाद जब एक बड़ी कंपनी से जॉब ऑफर आया, तो निकिता ने उसे ठुकराकर सिविल सेवा की तैयारी शुरू की. साल 2018 में सिर्फ 21 साल की उम्र में एसटी वर्ग में टॉप करते हुए SDM बनीं. यहीं से उनकी प्रशासनिक यात्रा शुरू हुई.

आज संभाल रहीं हैं कई जिम्मेदारियां
खंडवा में वे सिर्फ ज्वाइंट कलेक्टर नहीं हैं, बल्कि अतिरिक्त सीईओ जिला पंचायत, सीईओ जनपद पंचायत खंडवा, उपसंचालक सामाजिक न्याय विभाग, और जिला खनिज अधिकारी जैसे कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्यरत हैं. अब उन्होंने खेल के क्षेत्र में भी एक नई पहचान बनाई है.

homemadhya-pradesh

ज्वाइंट कलेक्टर से नेशनल शूटर तक, निकिता मंडलोई की कहानी बना रही नई मिसाल



Source link