पंधाना विधायक के प्रस्ताव को सरकार-विपक्ष का समर्थन: खंडवा को इंदौर हाईकोर्ट से जोड़ने कहा, कमलनाथ बोले- CM मोहन यादव संज्ञान लें – Khandwa News

पंधाना विधायक के प्रस्ताव को सरकार-विपक्ष का समर्थन:  खंडवा को इंदौर हाईकोर्ट से जोड़ने कहा, कमलनाथ बोले- CM मोहन यादव संज्ञान लें – Khandwa News



विधायक छाया मोरे ने सदन में उठाया मुद्दा।

मध्यप्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र में पंधाना विधायक छाया मोरे ने खंडवा को इंदौर हाईकोर्ट से जोड़ने का प्रस्ताव रखा। इस मांग को सदन में मौजूद मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और प्रहलाद पटेल ने भी समर्थन दिया।

.

विधायक मोरे ने तारांकित प्रश्न क्रमांक 628 के माध्यम से यह मुद्दा उठाया। उन्होंने बताया कि वर्तमान में खंडवा न्यायालय जबलपुर हाईकोर्ट के अधिकार क्षेत्र में आता है, जो 477 किलोमीटर दूर है। जबकि इंदौर हाईकोर्ट खंडपीठ मात्र 130 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। इस कारण पक्षकारों को याचिका दायर करने और कानूनी प्रक्रिया में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।

मंत्री गौतम टेटवाल ने जवाब में कहा कि फिलहाल ऐसी कोई कार्ययोजना नहीं है और यह एक लंबी कानूनी प्रक्रिया है। इस पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि मुख्यमंत्री मोहन यादव को, जो विधि एवं विधायी कार्य विभाग के भी मंत्री हैं, इस मामले में संज्ञान लेना चाहिए।

संभाग भी इंदौर, खरगोन भी इंदौर हाईकोर्ट से जुड़ा

गौरतलब है कि खंडवा और इंदौर के बीच फोरलेन का निर्माण कार्य 50 प्रतिशत पूरा हो चुका है, जिससे दोनों शहरों के बीच की यात्रा का समय घटकर दो घंटे हो जाएगा। वर्तमान में जबलपुर जाने-आने में दो दिन का समय लगता है। पड़ोसी जिला खरगोन पहले से ही इंदौर हाईकोर्ट से जुड़ा हुआ है।



Source link