शादी के बाद पति को बनाया ‘घर जमाई’
संजीव कुमार, जो ग्वालियर के गले का मंदिर स्थित रचना नगर में रहते हैं, का विवाह 10 अप्रैल 2024 को नीलम भटनागर से हुआ था. शादी के बाद उनका एक बेटा भी हुआ. संजीव का आरोप है कि शादी के कुछ ही दिनों में पत्नी ने ससुराल छोड़कर मुरार स्थित अपने घर में रहने लगी, और उसे भी घर जमाई बनाकर अपने पास बुला लिया.
संजीव का कहना है कि जब भी वह अपने माता-पिता से मिलने की कोशिश करता, पत्नी लड़ाई-झगड़ा करती, गाली देती और अभद्र भाषा का प्रयोग करती. विरोध करने पर न केवल पत्नी, बल्कि उसके भाई भी धमकी देते कि उसे जान से मार देंगे या झूठे केस में फंसा देंगे.
थाने में पहले भी हुई शिकायत
मार्च 2025 में झगड़ा बढ़ने पर थाने में भी शिकायत दर्ज की गई थी, हालांकि बाद में समझौता हो गया और संजीव फिर से पत्नी के साथ रहने लगा. लेकिन, प्रताड़ना का सिलसिला जारी रहा. अब तंग आकर संजीव पत्नी के घर से भागकर अपने घर वापस आया और सीधे एसपी ऑफिस जाकर शिकायत की.
संजीव का कहना है कि उसकी मानसिक स्थिति खराब हो चुकी है और अगर पुलिस ने समय पर कार्रवाई नहीं की, तो वह खुद को नुकसान पहुंचा सकता है. उसने ऑडियो रिकॉर्डिंग, सीसीटीवी वीडियो जैसे सबूत पुलिस को सौंपे हैं.
पुलिस ने दिए जांच के आदेश
मामले में CSP कृष्णपाल सिंह ने बताया कि युवक की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है और गोला का मंदिर थाना पुलिस को जांच के निर्देश दे दिए गए हैं. अब पुलिस तथ्यों की पुष्टि के बाद आगे की कार्रवाई करेगी.