मुझे मेरी बीवी से बचाओ… दौड़ता-दौड़ता एसपी ऑफिस पहुंचा शख्स, ASI पत्नी की करतूत सुन अफसर भी हैरान

मुझे मेरी बीवी से बचाओ… दौड़ता-दौड़ता एसपी ऑफिस पहुंचा शख्स,  ASI पत्नी की करतूत सुन अफसर भी हैरान


सुशील कौशिक,ग्वालियर. मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने अपनी पत्नी, जो कि SAF की 14वीं बटालियन में ASI के पद पर तैनात है, पर मानसिक प्रताड़ना और झूठे केस में फंसाने की धमकी देने का आरोप लगाया है. युवक ने शिकायत एसपी ऑफिस में दर्ज कराई है और साक्ष्य के तौर पर ऑडियो रिकॉर्डिंग व सीसीटीवी फुटेज भी सौंपे हैं.

शादी के बाद पति को बनाया ‘घर जमाई’
संजीव कुमार, जो ग्वालियर के गले का मंदिर स्थित रचना नगर में रहते हैं, का विवाह 10 अप्रैल 2024 को नीलम भटनागर से हुआ था. शादी के बाद उनका एक बेटा भी हुआ. संजीव का आरोप है कि शादी के कुछ ही दिनों में पत्नी ने ससुराल छोड़कर मुरार स्थित अपने घर में रहने लगी, और उसे भी घर जमाई बनाकर अपने पास बुला लिया.

माता-पिता से मिलने पर मिलती थी सजा
संजीव का कहना है कि जब भी वह अपने माता-पिता से मिलने की कोशिश करता, पत्नी लड़ाई-झगड़ा करती, गाली देती और अभद्र भाषा का प्रयोग करती. विरोध करने पर न केवल पत्नी, बल्कि उसके भाई भी धमकी देते कि उसे जान से मार देंगे या झूठे केस में फंसा देंगे.

थाने में पहले भी हुई शिकायत
मार्च 2025 में झगड़ा बढ़ने पर थाने में भी शिकायत दर्ज की गई थी, हालांकि बाद में समझौता हो गया और संजीव फिर से पत्नी के साथ रहने लगा. लेकिन, प्रताड़ना का सिलसिला जारी रहा. अब तंग आकर संजीव पत्नी के घर से भागकर अपने घर वापस आया और सीधे एसपी ऑफिस जाकर शिकायत की.

संजीव ने क्या कहा?
संजीव का कहना है कि उसकी मानसिक स्थिति खराब हो चुकी है और अगर पुलिस ने समय पर कार्रवाई नहीं की, तो वह खुद को नुकसान पहुंचा सकता है. उसने ऑडियो रिकॉर्डिंग, सीसीटीवी वीडियो जैसे सबूत पुलिस को सौंपे हैं.

पुलिस ने दिए जांच के आदेश
मामले में CSP कृष्णपाल सिंह ने बताया कि युवक की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है और गोला का मंदिर थाना पुलिस को जांच के निर्देश दे दिए गए हैं. अब पुलिस तथ्यों की पुष्टि के बाद आगे की कार्रवाई करेगी.



Source link