मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में बैतूल में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। यहां कुछ स्थानों पर भारी बारिश, झंझावात और बज्रपात का अनुमान है।
.
विभाग ने बैतूल समेत पड़ोसी छिंदवाड़ा, पांढुर्ना सहित 17 अलग-अलग स्थानों पर गरज और बिजली के साथ भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इसके अनुसार, बुधवार (30 जुलाई) की सुबह 11:30 बजे से 31 जुलाई की सुबह तक अनेक स्थानों पर तेज हवा और बारिश हो सकती है। इससे निचले इलाकों में सतही जल बहाव और जलभराव की संभावना है।
अगस्त की शुरुआत में भी बारिश होगी मौसम विभाग के अनुसार, लो प्रेशर एरिया, दो मानसून ट्रफ और दो साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से मध्यप्रदेश में बारिश का मजबूत सिस्टम बना है। इसका असर अगले 4 दिन और रहेगा। 29-30 और 31 जुलाई को अति भारी बारिश की चेतावनी है। अगस्त की शुरुआत में भी बारिश जारी रहेगी।
बैतूल जिले में अब तक औसत का 47 फीसदी यानी औसत वार्षिक वर्षा 1083.9 मिमी की 510.2 मिमी बारिश हो चुकी है। सतपुड़ा बांध के 7 गेट 2-2 फीट पर खोले गए हैं। इससे 12300 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। इस क्षेत्र में इस सीजन में 757 मिमी बारिश हो चुकी है। इस बार बारिश की रफ्तार कम होने के बावजूद पिछले साल से 20 मिमी बारिश ज्यादा हुई है। हालांकि गत वर्ष औसत से 161.9 मिमी ज्यादा बारिश हुई थी।
देखिए तस्वीरें…

