नीमच के टैगोर मार्ग से 100 से ज्यादा अतिक्रमण हटाए: डेढ़ किलोमीटर सड़क के दोनों तरफ कार्रवाई, पक्के निर्माण भी तोड़े – Neemuch News

नीमच के टैगोर मार्ग से 100 से ज्यादा अतिक्रमण हटाए:  डेढ़ किलोमीटर सड़क के दोनों तरफ कार्रवाई, पक्के निर्माण भी तोड़े – Neemuch News


नीमच के टैगोर मार्ग से मंगलवार को 100 से ज्यादा अतिक्रमण हटाए गए। कार्रवाई सुबह 9 बजे शुरू हुई। फव्वारा चौक से विजय टॉकीज चौराहा तक अभियान चलाया गया। इस दौरान दुकानों के बाहर लगे टीन-तिरपाल और रखा हुआ था। सभी को हटाया गया। अवैध पक्के निर्माणों को जेस

.

प्रशासन ने पहले ही दुकानदारों को चेतावनी दी थी। उन्हें अपनी दुकानों के बाहर से अतिक्रमण हटाने को कहा गया था। निर्देशों की अनदेखी करने पर यह कार्रवाई की गई।

अभियान के दौरान गोपी मिष्टान्न, पंडित पूरी, आरती पूरी सहित कई दुकानों से सामान जब्त किया गया। इस कार्रवाई में तहसीलदार संजय मालवीय, नगर पालिका सीएमओ दुर्गा बामनिया मौजूद थे। कैंट थाना प्रभारी पुष्पा चौहान और यातायात थाना प्रभारी अमित सारसर भी शामिल थे।

कार्रवाई के दौरान पुलिस और प्रशासन की टीम मौजूद थी।



Source link