चड्डी-बनियान गैंग का MP में छाया आतंक, चोरी का स्टाइल देख रह जाएंगे दंग, रात को निकलता है और…

चड्डी-बनियान गैंग का MP में छाया आतंक, चोरी का स्टाइल देख रह जाएंगे दंग, रात को निकलता है और…


Last Updated:

मध्य प्रदेश के कटनी जिले में चड्डी-बनियान गिरोह का आतंक छाया हुआ है. इस गिरोह के कारनामे देख आप भी हैरान रह जाएंगे. चलिए आपको बताते हैं पूरा मामला क्या है.

MP में चड्डी-बनियान गिरोह का बढ़ा आतंक
कटनी: देश में आए दिन चोरी और डकैती के कई मामले सामने आते रहते हैं, इनमें से कुछ गिरोह अपने अपराध करने के अजीब तरीके से जाने जाते हैं, तो कुछ अपने अजीब नाम की वजह से. अब एक ऐसा कि अपराधिक चड्डी-बनियान गिरोह का मध्य प्रदेश में आतंक छाया हुआ है. ये गिरोह अपने अजीब नाम और चोरी करने के तरीके के लिए फेमस माना जा रहा है. चलिए आपको बताते हैं पूरा मामला क्या है.

मामला, मध्य प्रदेश के कटनी जिले के रीठी थाना क्षेत्र का है. चड्डी-बनियान गिरोह के सभी सदस्य आधी रात को केवल चड्डी और बनियान पहनकर वारदात को अंजाम देते हैं. यही कारण है कि इस गिरोह को चड्डी-बनियान नाम दिया गया है.

चड्डी-बनियान गिरोह का बढ़ा आतंक
कटनी के रीठी में रविवार रात एक दर्जन हथियारबंद बदमाशों ने स्वर्ण व्यवसायी लक्ष्मी सोनी की दुकान में डकैती करने की कोशिश की. चड्डी-बनियान पहने बदमाश दुकान का शटर तोड़ने की कोशिश करते रहे, लेकिन सफल नहीं हो सके. पड़ोसियों की सजगता और शोर-शराबे के कारण बदमाश भाग गए. घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसमें हथियारबंद बदमाश शटर तोड़ने का प्रयास करते दिख रहे हैं. रीठी पुलिस इसे चोरी का प्रयास मान रही है, जबकि स्थानीय लोगों का कहना है कि यह डकैती का प्रयास था. उनका तर्क है कि बदमाशों के पास हथियार थे और उनकी संख्या भी अधिक थी.

सड़कों पर उतरे लोग
अब इस बात को लेकर कटनी के लोग सड़कों पर उतर आए हैं. प्रदर्शनकारियों का आरोप था कि क्षेत्र में लगातार आपराधिक घटनाएं बढ़ रही हैं और पुलिस इन पर अंकुश लगाने में विफल रही है. मौके पर पहुंचे डीएसपी ने भीड़ को शांत कराया और जल्द ही आरोपियों को पकड़ने का आश्वासन दिया. इसके बाद लोगों ने जाम खोल दिया. व्यापारियों ने पुलिस से गश्त बढ़ाने और इस तरह की घटनाओं पर लगाम लगाने की मांग की है. CTV फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है और जल्द ही उन्हें पकड़ लिया जाएगा. बहरहाल पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए चड्डी बनियान गैंग के आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

homecrime

चड्डी-बनियान गैंग का MP में छाया आतंक, स्टाइल देख रह जाएंगे दंग, रात होते ही..



Source link