Last Updated:
KKR part ways with head coach Chandrakant Pandit:चंद्रकांत पंडित पिछले 3 सीजन से केकेआर के हेड कोच थे. फ्रेंचाइजी ने उन्हें आगामी सीजन से पहले इस पद से हटा दिया. पिछले सीजन में केकेआर फ्रेंचाइजी का प्रदर्शन अच्…और पढ़ें
हाइलाइट्स
- चंद्रकांत पंडित केकेआर के साथ 3 सीजन रहे
- केकेआर फ्रेंचाइजी ने बयान जारी किया
- पिछले सीजन केकेआर आठवें नंबर पर रही थी
नई दिल्ली. कोलकाता नाइट राइडर्स ने चंद्रकांत पंडित को हेड कोच से हटा दिया है. आईपीएल फ्रेंचाइजी केकेआर ने मुख्य कोच चंद्रकांत पंडित से मंगलवार को अलग होने की घोषणा की. पंडित 2023 आईपीएल सत्र से पहले टीम से जुड़े थे. उनकी देखरेख में केकेआर 2024 में आईपीएल चैंपियन बनीं थी जबकि 2025 में टीम के प्रदर्शन में गिरावट आई और वह तालिका में आठवें पायदान पर रही. यह इस लीग में उसके सबसे खराब प्रदर्शन में से एक था.
टीम हालांकि 2025 में यह लय बरकरार नहीं रख सकी. टीम 14 लीग मैचों में से सिर्फ में जीत दर्ज कर सकी और अपने आखिरी दो मैच बाकी रहते ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई थी.
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें