5 विकेटकीपर… जिन्होंने वनडे में लपके सबसे ज्यादा कैच, धोनी किस नंबर पर

5 विकेटकीपर… जिन्होंने वनडे में लपके सबसे ज्यादा कैच, धोनी किस नंबर पर


Last Updated:

5 wicket keeper most catches in odi: क्रिकेट में विकेटकीपर की भूमिका अहम होती है. ग्राउंड पर सबसे ज्यादा एक्टिव विकेटकीपर रहता है. उसे हर गेंद पर एक्टिव रहना पड़ता है. वनडे में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले 5 विकेट…और पढ़ें

एमएस धोनी वनडे में सबसे ज्यादा कैच लपकने के मामले में चौथे नंबर पर हैं.

हाइलाइट्स

  • धोनी ने वनडे में 321 कैच लपके
  • बाउचर के नाम 402 कैच हैं
  • 5वें नंबर पर बांग्लादेश का कीपर है

नई दिल्ली. वनडे क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले विकेटकीपर का नाम एडम गिलक्रिस्ट है. जो ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलते थे. किसी भी क्रिकेट मैच में विकेटकीपर की भूमिका अहम होती है. एक कैच या स्टंपिंग कर मैच का पूरा रुख अपनी ओर मोड़ सकता है. उसे गेम चेंजर खिलाड़ी कहा जा सकता है. दुनिया में वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में कई विकेटकीपर रहे हैं जिन्होंने कैचिंग में अपना नाम कमाया है. सही समय पर कैच लपककर विकेटकीपर मैच का पासा पलट देता है. दुनिया के टॉप 5 विकेटकीपर जिन्होंने सबसे ज्यादा कैच लपके हैं, उनके बारे में जानते हैं .

ऑस्ट्रेलिया के एडम गिलक्रिस्ट (Adam Gilchrist) की गिनती महान विकेटकीपर में होती है. गिलक्रिस्ट ने वनडे इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा 417 कैच लपके हैं. उन्होंने अपने वनडे करियर में 472 शिकार किए जिसमें 55 स्टंपिंग शामिल हैं. बाएं हाथ के इस पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज ने 1996 से 2008 तक 287 वनडे खेले. इस दौरान उनका डिसमिसल का प्रति पारी औसत 1.679 रहा है. गिलक्रिस्ट ने एक पारी में सबसे ज्यादा 6 कैच लपके हैं जो रिकॉर्ड है. साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर मार्क बाउचर (Mark Boucher) के नाम वनडे में 402 कैच दर्ज हैं. बाउचर ने 295 वनडे मैचों में 22 स्टंपिंग भी किए. उन्होंने कैच और स्टंपिंग से कुल 424 खिलाड़ियों के आउट किया. बाउचर ने 1.462 डिसमिसल प्रति पारी के औसत से खिलाड़ियो को पवेलियन भेजा.

कुमार संगकारा 383 कैच के साथ तीसरे नंबर पर हैं

श्रीलंका के महान विकेटकीपर-बल्लेबाज कुमार संगकारा (Kumar Sangakkara) ने 404 मैचों में 353 पारियों में विकेटकीपिंग की और कुल 383 कैच पकड़कर बल्लेबाजों को वापस भेजा. उन्होंने स्टंपिंग में कुल 482 डिसमिसल किए हैं. उनका औसत 1.365 प्रति पारी का रहा है. श्रीलंका के दिग्गज विकेटकीपर कुमार संगकारा इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं जिन्होंने 404 वनडे में 383 कैच लपके. 99 स्टंपिंग के साथ संगकारा ने वनडे में 482 खिलाड़ियों को पवेलियन की राह दिखाई. उनका प्रति पारी 1.365 डिसमिसल औसत रहा.

धोनी ने वनडे में 321 कैच लपके

एमएस धोनी (MS Dhoni) भारत के सबसे सफलतम विकेटकीपर हैं. वर्ल्ड क्रिकेट में धोनी ने विकेट के पीछे अमूल्य योगदान दिया है. उन्होंने 350 वनडे में 321 कैच लपके जबकि माही के नाम 123 स्टंपिंग भी शामिल है. धोनी ने 444 डिसमिसल किए हैं. उनका डिसमिसल औसत 1.286 प्रति पारी रहा. वहीं इस लिस्ट में पांचवां नाम चौंकाने वाला है. बांग्लादेश के विकेटकीपर मुशफिकुर रहीम ने वनडे में 241 कैच लपके हैं जबकि 56 स्टंपिंग में शामिल है. उनका प्रति पारी डिसमिसल औसत 1.151 रहा.

Kamlesh Raiचीफ सब एडिटर

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें

homecricket

5 विकेटकीपर… जिन्होंने वनडे में लपके सबसे ज्यादा कैच, धोनी किस नंबर पर



Source link