IND-ENG सीरीज ड्रॉ होने पर किसकी होगी ट्रॉफी, भारत के पास बराबरी का मौका

IND-ENG सीरीज ड्रॉ होने पर किसकी होगी ट्रॉफी, भारत के पास बराबरी का मौका


Last Updated:

IND vs ENG Anderson Tendulkar Trophy: भारत और इंग्लैंड की क्रिकेट टीमें 5 मैचों की सीरीज के पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच में 31 जुलाई को आमने सामने होंगी. सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच गुरुवार से केनिंगटन ओवल में खेला…और पढ़ें

इंडिया-इंग्लैंड टेस्ट ड्रॉ हुआ तो कौन ले जाएगा ट्रॉफी.

हाइलाइट्स

  • भारत ओवल टेस्ट जीतकर सीरीज 2-2 से बराबर कर सकता है
  • इंग्लैंड की टीम 5 मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे है
  • आखिरी टेस्ट मैच 31 जुलाई से केनिंग्टन में खेला जाएगा

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम का मौजूदा इंग्लैंड दौरा आखिरी पड़ाव पर है. 5 मैचों की सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच 31 जुलाई से केनिंग्टन ओवल में खेला जाएगा. आखिरी टेस्ट मैच के लिए दोनों टीमें केनिंग्टन पहुंचकर प्रैक्टिस शुरू कर चुकी हैं. भारतीय टीम इस टेस्ट को जीतकर सीरीज बराबर कर सकता है जबकि इंग्लैंड यहां जीत दर्ज कर सीरीज अपने नाम कर सकता है. फिलहाल भारत इस टेस्ट सीरीज में 1-2 से पीछे है. अगर भारतीय टीम पांचवां टेस्ट मैच जीत जाती है तो फिर ट्रॉफी कौन ले जाएगा. सीरीज ड्रॉ होने पर एंडरसन तेंदुलकर (जो पहले पटौदी ट्रॉफी के नाम से जाना जाता था) पर किसका कब्जा होगा.

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच खेले गए मौजूदा सीरीज के चारों टेस्ट मैच पांचवें और आखिरी दिन तक गए. सीरीज बेहद रोमांचक रही. हेडिंग्ले में खेला गया सीरीज का पहला टेस्ट इंग्लैंड ने जीता जबकि भारत ने वापसी करते हुए दूसरे टेस्ट में बाजी मारी. टीम इंडिया ने दूसरा टेस्ट मैच जीतकर सीरीज 1-1 से बराबर कर लिया. इसके बाद तीसरा टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने जीतकर सीरीज में 2-1 की बढ़त ले ली. चौथा टेस्ट मैच ड्रॉ रहा. भारत को इस टेस्ट मैच को जीतना बेहद जरूरी है. वहीं अगर यह टेस्ट मैच ड्रॉ रहा तो फिर इंग्लैंड का सीरीज पर कब्जा हो जाएगा.

आईसीसी का नियम

नियम यह है कि जब कोई टेस्ट सीरीज दो टीमों के बीच ड्रॉ हो जाती है तो ट्रॉफी उस टीम के पास रहती है जिसने पिछली बार इसे जीता हो. जैसे भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही एंडरसन तेंदुलकर ट्रॉफी का नाम पहले पटौदी ट्रॉफी था. भारत और इंग्लैंड की टीमें पिछली जब 2021-22 में पटौदी ट्रॉफी में भिड़ी थीं. उस समय सीरीज बराबरी पर खत्म हुई. लेकिन इससे पहले 2018 में जब दोनों टीमें टकराई थीं तब इंगलैंड के पक्ष में सीरीज का रिजल्ट 4-1 रहा था. उस समय से यह ट्रॉफी इंग्लैंड के ही पास है. अगर मौजूदा सीरीज ड्रॉ हुई तो ट्रॉफी इंग्लैंड के ही पास रहेगी.

ये है सीरीज का पूरा सिनेरियो

भारत और इंग्लैंड के बीच अगर केनिंग्टन टेस्ट ड्रॉ रहा तो फिर भारत सीरीज हार जाएगा. क्योंकि इंग्लैंड पहले ही सीरीज में भारत से उपर है. इंग्लैंड को अगर केनिंगटन में जीत मिली तो वह 3-1 से सीरीज जीत जाएगा जबकि ड्रॉ होने पर सीरीज 2-2 से बराबर हो जाएगी. भारत ने मौजूदा सीरीज में इंग्लैंड को बराबरी की टक्कर दी है. अंतिम टेस्ट मैच में भी टीम इंडिया विपक्षी को माकूल जवाब देगी.

Kamlesh Raiचीफ सब एडिटर

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें

homecricket

IND-ENG सीरीज ड्रॉ होने पर किसकी होगी ट्रॉफी, भारत के पास बराबरी का मौका



Source link