MP News Live Update: सीधी में भाजपा नेता की दबंगई, जेसीबी से सड़क खोदने का आरोप, जानें माजरा

MP News Live Update: सीधी में भाजपा नेता की दबंगई, जेसीबी से सड़क खोदने का आरोप, जानें माजरा


Live now

Last Updated:

MP Live News: मध्यप्रदेश के हर कोने से ताजा खबरों के लिए News18 से जुड़े रहें. यहां आपको राजनीतिक हलचल, क्राइम, प्राकृतिक आपदाएं, स्थानीय विकास तक हर क्षेत्र की बड़ी से बड़ी और छोटी से छोटी खबरें मिलेंगी.

Sidhi News: सीधी के बंजारी गांव से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां बरसों पुरानी बस्ती के कच्चे सड़क मार्ग को भाजपा नेता संतोष सिंह ने जेसीबी से खुदवाकर खेत बना दिया. इस सड़क को करीब 25-30 वर्षों से बस्ती के लोग और स्कूली बच्चे रोजाना आना-जाना करते थे. सड़क पर एक पुलिया भी थी, जिसे ग्राम पंचायत मद से बनाया गया था. आरोप है कि भाजपा नेता ने पट्टे की भूमि बताकर इस सड़क और पुलिया को खुदवाकर खेत में बदल दिया. वहां जाली लगाकर लोगों का आना-जाना रोक दिया.

बस्ती में रहने वाले लोग, खासकर स्कूली बच्चों और बुजुर्गों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. पीड़ित ग्रामीणों ने प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से कई बार इस मामले की शिकायत की, लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई है. ग्रामीणों ने जल्द से जल्द इस सड़क को दोबारा बहाल कराने की मांग की है, ताकि उनकी रोजमर्रा की परेशानियां खत्म हो सकें. मामला सीधी मुख्यालय से लगे बंजारी गांव का बताया जा रहा है.

homemadhya-pradesh

सीधी में भाजपा नेता की दबंगई, जेसीबी से सड़क खोदने का आरोप, जानें माजरा



Source link