बड़वानी जिले के राजपुर तहसील के मुंडला गांव में चार दिन से बिजली आपूर्ति बंद है। इससे नाराज ग्रामीणों ने बुधवार को राजपुर-बरुफाटक मुख्य मार्ग पर चक्काजाम कर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान महिलाएं और बच्चे भी थे। करीब तीन घंटे यातायात पूरी तरह ठप रहा।
.
जाम की सूचना मिलते ही बिजली कंपनी के अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों को समझा कर मार्ग खुलवाया। अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि तुरंत नई डीपी लगाई जाएगी और तार भी बदले जाएंगे। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि 24 घंटे में व्यवस्था दुरुस्त नहीं हुई तो वे अनिश्चित कालीन आंदोलन शुरू करेंगे।
जनपद सदस्य अरविंद जमरे ने बताया कि गांव में डीपी व तार जले हुए हैं। विद्युत विभाग को बार-बार सूचना देने के बाद भी अब तक उन्हें बदला नहीं गया है। उन्होंने कहा, “हर बार कर्मचारी सिर्फ आश्वासन देकर चले जाते हैं।”
सरपंच नरेंद्र निंगवाल ने बताया कि बिजली बंद रहने से ग्रामीणों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। पानी की मोटरें बंद हैं। बच्चों की पढ़ाई रुक गई है। खेतों की सिंचाई भी नहीं हो पा रही है। मोबाइल टावर भी बंद हो गए हैं, जिससे संचार पूरी तरह बाधित है। ग्रामीणों ने बताया कि स्कूल, मंदिर के पास भी बिजली के तार पूरी तरह खराब हो चुके हैं, जो बार-बार टूटते हैं।
ग्रामीणों ने बुधवार को राजपुर-बरुफाटक मेन रोड करीब 3 घंटे तक जाम रखा।