अर्जेंटीना में फैंस ने निकाला जुलूस, लियोनल मेसी के देश वापस आने की अपील की | football – News in Hindi

अर्जेंटीना में फैंस ने निकाला जुलूस, लियोनल मेसी के देश वापस आने की अपील की | football – News in Hindi


लियोनल मेसी अर्जेंटीना के रहने वाले हैं

खबरों के मुताबिक दिग्गज फुटबॉलर लियोनल मेसी (Lionel Messi) जल्द ही बार्सिलोना (Barcelona) का साथ छोड़ सकते हैं इसके बाद उनके नए क्लब को लेकर तमाम कायास लगाए जा रहे हैं

नई दिल्ली. लियोनल मेसी (Lionel Messi) के यूरोपीय क्लब बार्सिलोना छोड़ने के फैसले के बाद उनके गृहनगर रोसेरियो के फुटबॉल प्रेमियों की इस स्टार खिलाड़ी के स्वदेश लौटने की उम्मीदें बढ़ गयी हैं. मेसी (Lionel Messi) ब्यूनस आयर्स से 300 किलोमीटर उत्तर में स्थित रोसेरियो में जन्मे थे और वहां के निवासियों को उम्मीद है कि यह दिग्गज फुटबॉलर अपनी स्थानीय टीम न्यूवेल ओल्ड ब्वायज की तरफ से खेलने के लिये जरूर लौटेगा.

न्यूवेल्स में निकाला गया जुलूस
न्यूवेल्स के सैकड़ों प्रशंसकों ने गुरुवार को इसको लेकर एक जुलूस भी निकाला. इनमें से अधिकतर ने न्यूवेल्स की जर्सी पहन रखी थी और उनके हाथ में क्लब का ध्वज था. एक कार के शीशे पर लगे पोस्टर पर मेसी को संबोधित करते हुए लिखा गया था, ‘सभी अर्जेंटीनी आपको मुस्कराते हुए देखना चाहते हैं. ’ न्यूवेल्स के प्रशंसक जानते हैं कि वे इस 33 वर्षीय सुपरस्टार को यूरोपीय क्लब मैनचेस्टर यूनाईटेड, पेरिस सेंट जर्मेन या इंटर मिलान जैसी करोड़ों डालर की पेशकश नहीं कर सकते हैं. माना जा रहा है कि मेसी बार्सिलोना (Barcelona) छोड़ने के बाद इनमें से किसी एक क्लब से जुड़ सकते हैं.

अर्जेंटीना के किसी क्लब के लिए कभी नहीं खेले हैं मेसीलेकिन ये प्रशंसक चाहते हैं कि विश्व फुटबॉल के शीर्ष खिलाड़ियों में एक यह खिलाड़ी इस बार अपने दिल से फैसला करे और अर्जेंटीना में पेशेवर फुटबॉल खेले जैसा कभी नहीं हुआ क्योंकि मेसी जब 13 साल के थे तभी वह यूरोप चले गये थे.एक प्रशंसक राबर्टो मेन्सी ने कहा, ‘अन्य क्लबों से हमारी प्रतिस्पर्धा नहीं है, हम चाहते हैं कि मेसी उस जगह से जुड़ें जहां उन्होंने फुटबॉल का ककहरा सीखा. ’

मेसी ने भले ही अपनी आधी से अधिक जिंदगी कैटालोनिया में बितायी है लेकिन वह हर साल क्रिसमस पर रोसेरियो आते हैं और पूर्व में सार्वजनिक तौर पर कह चुके हैं वह न्यूवेल्स की तरफ से खेलना पसंद करेंगे. यही वजह है कि स्थानीय प्रशंसक चाहते हैं कि वह अब यहां के क्लब से जुड़ें.

रोनाल्डो का बड़ा बयान
ऐसे समय में जबकि लियोनल मेसी का विश्व फुटबॉल में भविष्य सबसे बड़ा सवाल बना हुआ है तब लंबे समय से उनके प्रतिद्वंद्वी रहे क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने युवेंटस के प्रति अपनी पूरी प्रतिबद्धता दिखाते हुए कहा कि वह इस इतालवी क्लब को हर प्रतियोगिता में शीर्ष पर देखना चाहते हैं.

रोनाल्डो ने युवेंटस के साथ चार साल का करार किया है और अब वह इस क्लब की तरफ से तीसरे सत्र में खेलने के लिये तैयार हैं. रोनाल्डो ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट पर लिखा, ‘मैं युवेंटस के खिलाड़ी के तौर पर अपने तीसरे सत्र के लिये तैयार हो रहा हूं तथा मेरा जुनून और जज्बा हमेशा की तरह चरम पर हैं. ’उन्होंने कहा, ‘प्रतिबद्धता, समर्पण और पेशेवरपन। मेरी पूरी शक्ति तथा मेरे साथियों और युवेंटस के स्टाफ की मदद से हम फिर से इटली, यूरोप और विश्व में अपनी पताका लहराने का प्रयास करेंगे.’





Source link