ध्रुव जुरेल को जाते जाते इंग्लैंड के खिलाफ क्या करने बोल गए ऋषभ पंत

ध्रुव जुरेल को जाते जाते इंग्लैंड के खिलाफ क्या करने बोल गए ऋषभ पंत


Last Updated:

Dhruv Jurel ready to play 5th test against England: इंग्लैंड के खिलाफ पिछले दो मुकाबले में चोटिल ऋषभ पंत की जगह विकेटकीपिंग करने वाले ध्रुव जुरेल आखिरी टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे.

इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट में ऋषभ पंत की जगह लेंगे ध्रुव जुरेल
नई दिल्ली. इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच में ध्रुव जुरेल बतौर विकेटकीपर प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे. पिछले दो मुकाबले में ऋषभ पंत के चोटिल होने के बाद उनकी जगह मैदान पर ये युवा विकेटकीपिंग का जिम्मा उठाते नजर आया. भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल समझते हैं कि विदेशी परिस्थितियों में अच्छा प्रदर्शन करने से खिलाड़ी का आत्मविश्वास बढ़ता है. वह चोटिल उप कप्तान ऋषभ पंत की जगह इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट मैच में अपना बेस्ट देना चाहते हैं.

पंत के चोटिल होने के कारण 24 साल के जुरेल ने लॉर्ड्स और मैनचेस्टर में पिछले दो टेस्ट मैचों में भारत के लिए विकेटकीपिंग की थी. जुरेल ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा साझा किए गए वीडियो में कहा, ‘‘विदेश की चुनौतियों से पार पाना हमेशा विशेष होता है. अगर आप विदेश में अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो लोग आपको ऊंचा दर्जा देंगे, इसलिए मैं बहुत उत्साहित हूं. मैं बस मैदान पर उतरकर खुद को एक्सप्रेस करना चाहता हूं.’’

उन्होंने कहा, ‘‘यह मैच हम सभी के लिए बेहद महत्वपूर्ण है इसलिए मैं इसमें अपना बेस्ट करना चाहता हूं. मैं टीम की जीत में अपना योगदान देना चाहता हूं.’’

पिछले साल राजकोट में इसी प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने वाले जुरेल ने अब तक चार टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 40.40 की औसत से 202 रन बनाए हैं। उनके नाम पर एक अर्धशतक भी दर्ज है. उन्होंने कहा, ‘‘एक टीम मैन वह होता है जो प्लेइंग इलेवन में शामिल होने या नहीं होने पर भी ऐसा काम करता है जिससे टीम को जीत मिलती है.’’



Source link