Last Updated:
Dhruv Jurel ready to play 5th test against England: इंग्लैंड के खिलाफ पिछले दो मुकाबले में चोटिल ऋषभ पंत की जगह विकेटकीपिंग करने वाले ध्रुव जुरेल आखिरी टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे.
पंत के चोटिल होने के कारण 24 साल के जुरेल ने लॉर्ड्स और मैनचेस्टर में पिछले दो टेस्ट मैचों में भारत के लिए विकेटकीपिंग की थी. जुरेल ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा साझा किए गए वीडियो में कहा, ‘‘विदेश की चुनौतियों से पार पाना हमेशा विशेष होता है. अगर आप विदेश में अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो लोग आपको ऊंचा दर्जा देंगे, इसलिए मैं बहुत उत्साहित हूं. मैं बस मैदान पर उतरकर खुद को एक्सप्रेस करना चाहता हूं.’’
उन्होंने कहा, ‘‘यह मैच हम सभी के लिए बेहद महत्वपूर्ण है इसलिए मैं इसमें अपना बेस्ट करना चाहता हूं. मैं टीम की जीत में अपना योगदान देना चाहता हूं.’’
पिछले साल राजकोट में इसी प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने वाले जुरेल ने अब तक चार टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 40.40 की औसत से 202 रन बनाए हैं। उनके नाम पर एक अर्धशतक भी दर्ज है. उन्होंने कहा, ‘‘एक टीम मैन वह होता है जो प्लेइंग इलेवन में शामिल होने या नहीं होने पर भी ऐसा काम करता है जिससे टीम को जीत मिलती है.’’
He keeps wickets when required 👌
He loves to bat when given an opportunity 👍
He laughs over his own memes 😁𝙋𝙧𝙚𝙨𝙚𝙣𝙩𝙞𝙣𝙜 𝙏𝙚𝙖𝙢 𝙁𝙞𝙧𝙨𝙩; 𝙛𝙩. 𝘿𝙝𝙧𝙪𝙫 𝙅𝙪𝙧𝙚𝙡